* आरटीपीएस में कम प्रगति वाले अंचल अधिकारियों को शोकॉज करने का निर्देश
बेतिया.जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार ने कहा कि लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का निष्पादन निर्धारित समयावधि में कराना सुनिश्चित किया जाय.आवेदनों को लंबित रखने और निष्पादन में देरी होने पर संबंधित अधिकारी एवं कर्मी के विरूद्ध नियमानुकूल कार्रवाई की जायेगी.उन्होंने कहा कि आरटीपीएस की उच्च स्तर पर लगातार समीक्षा की जा रही है. आरटीपीएस काउंटर का संचालन नियमित रूप से हर हाल में होना चाहिए. आमजन के हितों का ख्याल रखते हुए आरटीपीएस काउंटर पर प्राप्त आवेदनों का ससमय निष्पादन कराना संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी है. इस कार्य में लापरवाही, शिथिलता एवं कोताही कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
समीक्षा के क्रम में बताया गया कि डिस्ट्रिक्ट लेवल पर अबतक 5252 प्राप्त आवेदन को डिस्पोजल करा दिया गया है. इसके साथ ही अनुमंडल स्तर पर 24628 प्राप्त आवेदनों को डिस्पोजल करा दिया गया है.साथ ही लंबित आवेदनों का निष्पादन तुरंत करा दिया जायेगा. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि यह अत्यंत ही महत्वपूर्ण है. लंबित मामलों का निष्पादन त्वरित गति से कराना सुनिश्चित किया जाए. साथ ही आरटीपीएस के तहत मामलों के निष्पादन में लापरवाही बरतने वाले संबंधित अधिकारियों को शोकॉज करने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया है.
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, बेतिया, श्री उपेंद्र नाथ वर्मा, पुलिस अधीक्षक, बगहा, श्री किरण कुमार गोरख जाधव, अपर समाहर्ता, श्री अनिल राय, प्रबंधक, बेतिया राज, श्री विनोद कुमार सिंह सहित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, सभी थानाध्यक्ष एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.
आलोक कुमार
No comments:
Post a Comment