बेतिया.पश्चिम चंपारण जिले को अशांत करने का प्रयास जारी है.तेजतर्रार हैं जिलाधिकारी कुंदन कुमार मामले को साम्प्रदायिक रंग चढ़ने नहीं.इस जिले के योगापट्टी प्रखंड के पीपर पाती शिवराजपुर के हनुमान मंदिर में प्रतिबंधित मांस फेंक दिया गया.वहीं बगहा के भितहा प्रखंड अंतर्गत मछहा पंचायत के नवका टोला पिपरहिया में राजकीय प्राथमिक विघालय के गुरूजी प्रकाश चंद्र पाठक ने छात्रा सूफिया शाहिन को विद्यालय में पेन ले जाने में भूल गई.तो उन्होंने छड़ी से छात्रा की बेरहमी से पिटाई कर दी. छात्रा जब घर गई तो उसके पूरे बदन पर जख्म के निशान थे. उसके परिजन जख्म देखकर आग बगुला हो गए.
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश
जिले के योगापट्टी प्रखंड के पीपर पाती शिवराजपुर के हनुमान मंदिर में प्रतिबंधित मांस फेंक दिया गया.ग्रामीणों के द्वारा विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष नीरज कुमार, जिला मंत्री रमन गुप्ता, जिला उपाध्याय विनय कुमार, जिला संगठन मंत्री सुनील कुमार, जिला महामंत्री सोनू कुमार को सूचित किया गया तो विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं के द्वारा स्थानीय प्रशासन को सूचित किया गया. विहिप के जिला मंत्री रमन गुप्ता ने बताया कि अगर प्रशासन के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किया जाता है तो हम लोग यही कैंप लगाकर रहेंगे.इसके बाद जैसे होगा हम लोग समझेंगे.वही योगापट्टी थाने के एएसआई उमेश कुमार यादव ने बताया कि जो लोग मांस फेंके हैं. उन्हें चिन्हित कर जेल भेजा जाएगा. वहां जोगापट्टी नवलपुर शनिचरी थाने की पुलिस मौजूद रही. वहीँ बजरंग दल के कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश में देखा गया.बजरंग दल के कार्यकर्ता जय श्री राम का नारा लगाते हुए दिखें एवं गौ माता के अवशेष को देखकर दुःख जाहिर किए.
एक शिक्षक का अमानवीय चेहरा सामने आया
बगहा के भितहा प्रखंड अंतर्गत मछहा पंचायत के नवका टोला पिपरहिया में राजकीय प्राथमिक विद्यालय में एक शिक्षक का अमानवीय चेहरा सामने आया है. दरअसल एक छात्रा सूफिया शाहिन विद्यालय में पेन ले जाना भूल गई. विद्यालय के गुरुजी प्रकाश चंद्र पाठक को उसका पेन न लाना इतना नागवार गुजरा कि उन्होंने छड़ी से छात्रा की बेरहमी से पिटाई कर दी. छात्रा जब घर गई तो उसके पूरे बदन पर जख्म के निशान थे. उसके परिजन जख्म देखकर आग बगुला हो गए.मामला राजकीय प्राथमिक विद्यालय नवका टोला पिपरहिया का है.जहां शिक्षक ने विद्यालय के वर्ग दो में पढ़ने वाली एक मासूम बच्ची सुफिया शाहिन की बेरहमी से पिटाई कर उसके पूरे शरीर पर लाल रंग के घाव का निशान बना दिया है.वहीं उक्त बच्ची के मां जुमनी खातून के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हुई है.घायल बच्ची के पिता जमील हसन ने बताया कि उसकी 7 वर्षीय बच्ची सुफिया पढ़ने के लिए स्कूल गयी थी. जहां विद्यालय के शिक्षक प्रकाश चंद्र पाठक द्वारा बच्ची की डंडे से पिटाई कर पूरे पीठ पर घाव के निशान बना दिए.बच्ची को घायल अवस्था में घर लाया गया. जहां आज तीन दिनों से बच्ची दर्द से कराह रही है.वहीं आरोपी शिक्षक घटना के बाद स्कूल से फरार है.थानाध्यक्ष शाहिद अनवर अंसारी ने बताया कि पिपरहिया गांव के जमील हसन की बेटी सुफिया शहीद उक्त विद्यालय में कक्षा दो में पढ़ती है.बीते दिनों सूफिया कलम लेकर विद्यालय नहीं गई थी. जिसपर नाराज शिक्षक प्रकाश चन्द्र पाठक ने छात्रा की पिटाई कर दी. इससे नाराज छात्रा की मां ने शिक्षक के विरुद्ध पिटाई करने के आरोप में एफआईआर दर्ज किया है.
आलोक कुमार
No comments:
Post a Comment