Sunday, 12 June 2022

मोतिहारी का प्रबंध समिति के 15 सदस्यों का चुनाव

 


मोतिहारी. जिलाधिकारी-सह-अध्यक्ष, भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी शाखा, श्री शीर्षत कपिल अशोक ने भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी शाखा, पूर्वी चंपारण का आम निर्वाचन-2022 के निमित्त मतदान केंद्र, लुअठहां मध्य विद्यालय, मोतिहारी का लिया जायजा.आज दिनांक 12 जून 2022 को प्रातः 8ः00 बजे से 4ः00 अपराहन तक भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी शाखा, पूर्वी चंपारण, मोतिहारी का प्रबंध समिति के 15 सदस्यों का चुनाव , लुठहां मध्य विद्यालय, मोतिहारी में 10 मतदान केंद्रों पर चुनाव संपन्न किया जा रहा है.


मतदान स्वच्छ ,निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए उन्होने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.बैलेट पेपर एवं मतपेटिका के माध्यम से शांतिपूर्ण माहौल में  3639 मतदाता भाग ले रहे हैं.धारा 144 के तहत अनुमंडल दंडाधिकारी ,सदर मोतिहारी के द्वारा मतदान केंद्र के आसपास संपूर्ण पोषित क्षेत्र में 200 मीटर की परिधि में संपूर्ण प्रक्रिया के समापन होने के 2 घंटे उपरांत तक निषेधाज्ञा लागू की गई है.उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता का हर हाल में पालन सुनिश्चित किया जाएगा.


सीसीटीवी कैमरे ,वीडियोग्राफी, हेल्प डेस्क , पीने के पानी , विधि व्यवस्था दुरुस्त रखने , चिकित्सा सहायता केंद्र आदि की समुचित व्यवस्था की गई है.मतदाता को मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है.मत अवैध ना हो सके, इसके लिए  सावधानियां बरतने के लिए उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

इस अवसर पर प्रेक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी मोतिहारी सदर ,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मोतिहारी सदर,श्री सुधीर कुमार, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मोतिहारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, आदि उपस्थित थे.

आलोक कुमार

No comments: