Wednesday 15 June 2022

पेयजल के लिए नए पाइप लाइन बिछाने के दौरान कुल 33 सड़क को खोदा गया

  *N K Singh ने बताया कि बहुत ही बेकार काम किया जा रहा है पब्लिक को परेशान कर के रखा है ये लोग

गया. ’जिला पदाधिकारी, गया डॉ त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में नगर आयुक्त गया नगर निगम, कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग तथा कार्यपालक अभियंता बुडको के साथ नए पाइप लाइन बिछाने के दौरान तोड़े गए सड़को की मरम्मति के संबंध में विचार विमर्श किया गया.जिला पदाधिकारी ने आरसीडी को सख्त निर्देश दिया कि विष्णुपद रोड तथा बंगाली आश्रम क्षेत्र में खोदे गए सड़क को 2 दिनों के अंदर मरम्मत करवाना सुनिश्चित करें.’

बैठक में बताया गया कि पेयजल के लिए नए पाइप लाइन बिछाने के दौरान कुल 33 सड़क को खोदा गया है, जिसमें 02 सड़क एनएच का है तथा शेष 31 सड़क  आरसीडी का है. कार्यपालक अभियंता, आरसीडी द्वारा बताया गया की 10 सड़कों के मरम्मति का कार्य पूर्ण करा लिया गया है, शेष 6 सड़क मरम्मत के लिए कार्य किया जा रहा है तथा 15 सड़क में बुडको द्वारा पाइपलाइन का कार्य पूर्ण करते ही सड़क मरम्मत करा दिया जाएगा.

जिला पदाधिकारी में कार्यपालक अभियंता आरसीडी को निर्देश दिया कि शेष सड़क जो अभी भी मरम्मति के लिए लंबित है, उसे युद्ध स्तर पर कार्य कराते हुए संबंधित सड़क को फंक्शनल बनाएं। साथ ही उन्होंने कार्यपालक अभियंता, बुडको को निर्देश दिया की संबंधित 15 सड़को पर पाइपलाइन का कार्य यथाशीघ्र पूर्ण कराना सुनिश्चित करे.बैठक में नगर आयुक्त, गया नगर निगम, कार्यपालक अभियंता, आरसीडी, बुडको, वरीय उप समाहर्ता श्री अमित पटेल सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं अभियंता उपस्थित थे.

आलोक कुमार

No comments: