*गर्मी के दस्तक के साथ पीएचडी विभाग की ओर से चापाकल मरम्मती का कार्य शुरू
गया, 09 मार्च। गर्मी के मौसम को देखते हुए लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, गया द्वारा खराब चापाकल की मरम्मती के लिए चापाकल मरम्मती दल की गाड़ियां का शुभारंभ किया गया, जिससे उप विकास आयुक्त, गया श्री सुमन कुमार द्वारा समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
उप विकास आयुक्त ने बताया कि प्रत्येक प्रखण्ड के खराब चापकलों की मरम्मती के लिए 35 मरम्मती दल की गाड़ियों को रवाना किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी, तकनीशियन एवं कनीय अभियंता के द्वारा खराब चापाकलों का सर्वे किया गया है, जिसके तहत इस वित्तीय वर्ष लगभग 6,000 चापाकल की मरम्मती करने का लक्ष्य रखा गया है।
कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल, गया श्री विवेक कुमार द्वारा बताया गया कि गर्मी के दिनों को पानी की समस्या न हो, इसके लिए आज 35 चापाकल मरम्मती दल को रवाना किया गया है। उन्होंने बताया कि चिन्हित खराब चापाकलों की मरम्मती यथाशीघ्र की जाएगी एवं इसकी निगरानी तकनीशियन, कनीय अभियंता एवं अन्य संबंधित पदाधिकारियों के द्वारा किया जाएगा। कार्यपालक अभियंता ने जिलेवासियों से अनुरोध किया कि खराब चापाकलों की मरम्मती के लिए एक हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किया गया हैं, जो 0631-2220611 है, जिस पर आमजन कॉल कर सूखे चापाकल के स्थल की शिकायत कर सकते हैं एवं शिकायत उपरोत वहाँ टीम भेजकर खराब चापाकलों को दुरस्त किया जाएगा।
आलोक कुमार
No comments:
Post a Comment