Thursday 23 June 2022

जिलाधिकारी महोदय को हार्दिक बधाई

 
मोतिहारी :  पूर्वी चंपारण जिले के जिलाधिकारी हैं श्री शीर्षत कपिल अशोक. इस जिलाधिकारी को ‘जल प्रबंधन पर सर्वोत्तम अभ्यास‘ विषय पर प्रशिक्षण देने के लिए आमंत्रित किया गया था.उन्होंने लाल बहादुर शास्त्री नेशनल अकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन (एलबीएसएनएए), मसूरी में जाकर 2020 बैच के आईएएस प्रशिक्षुओं को दिया. प्रवीण कुमार कहते हैं कि यह चम्पारण के लिए ऐतिहासिक व गर्व का क्षण है.उन्होंने जिलाधिकारी महोदय को हार्दिक बधाई दी है.

मृदुल स्वभाव के धनी सबके प्रिय जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक साहब ने जिले का मान सम्मान बढ़ाकर चम्पारण का नाम फिर से रौशन कर दिया है.अपने नाम के अनुरुप बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं शीर्षत कपिल अशोक. वे 2011 बैच के आईएएस हैं.सामान्य श्रेणी से आईएएस की परीक्षा पास की और 68 वीं रैंक पाई है. महाराष्ट्र के रहने वाले हैं. सांगली जिले के तालुका मिराज के निवासी हैं.


शीर्षत ने महाराष्ट्र के राहुरी में स्थित देश के सबसे बड़े कृषि इंजीनियरिंग संस्थानों में से एक महात्मा फूले कृषि विद्यापीठ से कृषि इंजीनियरिंग में बीटेक और भारतीय कृषि अनुसंधान केंद्र दिल्ली से एमएससी. की डिग्री ली.अपने उम्दा एकेडमिक रिकॉर्ड के साथ साथ सारी जिम्मेदारियों का बेहतरीन से निर्वहन किया है. पहले मधुबनी में ही असिस्टेंट जिलाधिकारी बाद में पटना म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन में अप्रैल 2016 से लेकर जून 2017 तक म्यूनिसिपल कमिश्नर और फिर जून 2017 से लेकर अभी तक मधुबनी जिले के जिलाधिकारी के तौर पर तैनात थे.मधुबनी के अपने कार्यकाल में शीर्षत ने सख्त और जिले के विकास के लिए दृढ़ जिलाधिकारी के तौर पर अपनी पहचान बनाई है. शीर्षत के कार्यकाल में मधुबनी जिले की मिथिला कला को देश-दुनिया में और ख्याति मिली.इन सारे क्रियाकलापों में शीर्षत का अहम योगदान माना जाता है.इस समय पूर्वी चम्पारण का सर्वांगीण विकास करने में लगे हैं.

पूर्वी चंपारण जिले को गौरवान्वित करने वाले जिलाधिकारी को मौका मिला कि भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों को ‘जल प्रबंधन पर सर्वोत्तम अभ्यास‘ विषय पर प्रशिक्षण दें.जल प्रबंधन पर सर्वोत्तम अभ्यास प्रशिक्षण दिनांक- 22 जून 2022 को  03:00 अपराह्न से 03:55 अपराह्न के बीच की गई आयोजित.


आलोक कुमार

No comments: