Tuesday 5 July 2022

सी0डब्ल्यू0जे0सी, एम0जे0सी0 में माननीय उच्च न्यायालय के समक्ष प्राथमिकता के आधार पर तथ्य विवरणी दाखिल करने का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश

 


 


बेतिया। पश्चिम चंपारण जिले के जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार द्वारा आज सी0डब्ल्यू0जे0सी, एम0जे0सी0, लोकायुक्त एवं माननीय मुख्यमंत्री के जनता दरबार से संबंधित कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गयी। उन्होंने कहा कि उक्त सभी अतिमहत्वपूर्ण कार्य हैं। इस को सर्वाेच्च प्राथमिकता देते हुए ससमय निष्पादित कराना सुनिश्चित किया जाय। 

उन्होंने कहा कि सी0डब्ल्यू0जे0सी, एम0जे0सी0 में माननीय उच्च न्यायालय के समक्ष प्राथमिकता के आधार पर तथ्य विवरणी दाखिल किया जाय। उन्होंने कहा कि अवमाननावाद, जो सी.डब्ल्यू.जे.सी. से उद्भूत हुए हैं, वैसे वादों में माननीय उच्च न्यायालय के आदेश का अक्षरशः अनुपालन शीघ्र सुनिश्चित करते हुए अवमाननावाद में कारण-पृच्छा दायर किया जाय। 

उन्होंने कहा कि कई बार उच्चाधिकारी के व्यक्तिगत उपस्थिति का आदेश माननीय उच्च न्यायालय के द्वारा पारित कर दिया जा रहा है, ऐसी परिस्थिति उत्पन्न नहीं हो इसे सुनिश्चित किया जाय। साथ ही जिस मामले का रीट ना हो उसे विभाग/संबंधित अधिवक्ता से समन्वय स्थापित कर प्राप्त करते हुए प्रतिशपथ पत्र दायर करना सुनिश्चित किया जाय। 

जिलाधिकारी द्वारा विगत सप्ताह की कार्य प्रगति की समीक्षा के उपरांत हुई प्रगति पर संतोष प्रकट किया और कहा कि इसे निरंतर बनाये रखना है। 

लोकायुक्त से संबंधित कार्यों की समीक्षा के दौरान प्रभारी पदाधिकारी, विधि शाखा द्वारा बताया गया कि प्रतिवेदन भेजने हेतु कुछ मामले लंबित हैं। जिलाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को शीघ्र मंतव्ययुक्त जांच प्रतिवेदन भेजने का निदेश दिया गया, ताकि उसे लोकायुक्त कार्यालय को भेजा जा सके।

जिलाधिकारी ने निदेश दिया कि माननीय मुख्यमंत्री के जनता दरबार कोषांग प्राप्त आवेदनों को संबंधित अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर शीघ्र आवेदन निस्तारित कराना सुनिश्चित करेंगे। 

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, बेतिया, श्री उपेन्द्र नाथ वर्मा, उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, अपर समाहर्त्ता, श्री अनिल राय, प्रबंधक, बेतिया राज, श्री विनोद कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

आलोक कुमार

No comments: