Tuesday, 9 August 2022

भारत गौरव यात्रा को लेकर कांग्रेस की तैयारी पूरी, प्रदेश में तय होंगे 4000 किमी की पदयात्रा

 * अगस्त क्रांति दिवस पर भारत गौरव यात्रा के तहत 4000 किमी की पदयात्रा पर निकलेंगे काँग्रेसजन

* 9-14 अगस्त तक रोजाना 15 किमी दूरी तय करेगी कांग्रेस, बिहार में 4000 किमी  की पदयात्रा यात्रा पर निकलेंगे कांग्रेसजन

*भारत गौरव यात्रा को लेकर कांग्रेस की तैयारी पूरी, प्रदेश में तय होंगे 4000 किमी की पदयात्रा


पटना: आजादी के 75 वें वर्षगांठ को लेकर कांग्रेस ने राज्य के प्रत्येक जिले में अगस्त क्रांति के दिन 9 अगस्त से शुरू होकर 14 अगस्त तक रोजाना 15-20 किमी की दूरी तय कर छह दिनों में पूरे जिले में 75 किलोमीटर की पदयात्रा तय करेंगे और राज्य में कुल 4000 किमी की पदयात्रा कांग्रेस नेता करेंगे.

इस बाबत बताते हुए बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने बताया कि पद यात्रा बिहार के सभी जिला के विभिन्न प्रखंड तथा पंचायतों से होते हुए 75 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। जिसमें रोजाना 15-20 किमी की यात्रा तय की जाएगी.

अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के निर्देशानुसार पदयात्रा सुबह 10ः 00 बजे जिले के राष्ट्रीय महत्व के शहीद स्मारक या शहीद स्थल से शुरू होगा जिसमें जिले के वरिष्ठ नेतागण और पदयात्री एकजुट होकर पूर्व चिन्हित शहीद स्मारक या शहीद स्थल पर एकत्रित होंगे. पदयात्रा शुरू होने से पहले वरिष्ठ नेता गण कांग्रेस का देश के प्रति योगदान को लेकर संबोधन करेंगे. साथ ही जिले के स्वतंत्रता सेनानी या उनके परिवार को इस पदयात्रा में शामिल कर उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा. इस पदयात्रा में प्रदेश प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष, विधानमंडल दल के नेता और विधायक अपने आसपास के जिलों में पदयात्रा का नेतृत्व करेंगे.

बिहार कांग्रेस अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने इस आशय का पत्र जारी करते हुए सभी कांग्रेसजन को निर्देशित किया है कि सभी पदयात्रियों के हाथों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा और गांधी टोपी का होना अनिवार्य है. साथ ही पदयात्रा की शुरुआत राम धुन बजते हुए शुरू होगी. यह कार्यक्रम राष्ट्रव्यापी है और प्रत्येक जिले में क्रियान्वित होगी.


आलोक कुमार

No comments: