Monday, 5 September 2022

राजकीय सम्मान मेरी स्वर्गीय मां कार्नेट डेनिस, मेरे विद्यालय परिवार एवं जिलेवासियों को समर्पित है: मेरी आडलीन

  


पटना: भारत के राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के उपलक्ष्य में शिक्षक दिवस के अवसर पर श्री कृष्ण मेमोरियल, पटना,  में आयोजित राजकीय शिक्षक सम्मान समारोह में जिले की राजकीय +2 उच्च विद्यालय कुमारबाग की शिक्षिका सुश्री मेरी आडलीन को राजकीय शिक्षक सम्मान 2022 से सम्मानित किया गया.

शिक्षिका मेरी आडलीन ने बताया कि श्रीकृष्ण मेमोरियल पटना में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि माननीय शिक्षा मंत्री, बिहार, प्रो चन्द्रशेखर ने प्रशस्ति पत्र, मोमेंट, अंगवस्त्र एवं 15 हजार रुपये का चेक प्रदान कर किया.इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव, बिहार, श्री दीपक कुमार सिंह, निदेशक प्राथमिक श्री रवि प्रकाश, निदेशक माध्यमिक सहित अन्य गणमान्य अधिकारीगण उपस्थित थे.राज्य के 20 शिक्षकगण को राजकीय शिक्षक सम्मान सम्मानित किया गया. जिसमें 11 पुरुष शिक्षक और 9 महिला शिक्षिका है. सुश्री आडलीन ने कहा कि उन्हें यह सम्मान शिक्षा में बेहतर कार्य करने, बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए मिला है. विदित हो कि सुश्री मेरी आडलीन विद्यालय में संस्कृत विषय को पढ़ाती है. साथ ही विद्यालय की नोडल शिक्षिका के रूप में छात्राओं को माहवारी स्वच्छता पर प्रबंधन, एडोलेसेन्स की जानकारी देती है.

मेरी आडलीन ने कहा कि मेरा यह राजकीय सम्मान मेरी स्वर्गीय मां कार्नेट डेनिस, मेरे विद्यालय परिवार एवं जिलेवासियों को समर्पित है.

आलोक कुमार


No comments: