Friday, 9 September 2022

सम्मेलन की तैयारी को लेकर जगह-जगह बैठक व फंड कलेक्शन अभियान जारी

बिहार ऐपवा का 8वां राज्य सम्मेलन 11 सितंबर को पंडासराय में आयोजित होगा.सम्मेलन के अवसर पर 10 को महंगाई विरोधी मार्च निकाला जाएगा.सम्मेलन में पूरे राज्य से 300 से ज्यादा प्रतिनिधि होंगे शामिल...


दरभंगा. अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन (ऐपवा) का 8वां बिहार राज्य सम्मेलन 11 सितंबर को कॉमरेड आरती देवी सभागार, उषा शर्मा मंच केशव विवाह भवन पंडासराय में आयोजित है.सम्मेलन की तैयारी को लेकर जगह-जगह बैठक व फंड कलेक्शन अभियान जारी है. उक्त बातें आज पंडासराय स्थित भाकपा(माले) जिला कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए ऐपवा राज्य सचिव शशि यादव ने कहा.

उन्होंने आगे कहा कि इस सम्मेलन में पूरे बिहार से 300 से ज्यादा चुने हुए नेता कार्यकर्ता भाग लेंगे. साथ ही साथ पूरे बिहार की बदली हुई राजनीतिक परिदृश्य पर बात होगी. 10 सितंबर को महंगाई विरोधी मार्च का आयोजन भी किया जाएगा.जिसे ऐपवा के राज्य नेत्री सरोज चौबे व शशि यादव व  जिला अध्यक्ष साधना शर्मा,उपाध्यक्ष रानी सिंह ,भी संबोधित करेंगी.

श्रीमती यादव ने बताया कि सम्मेलन की उद्घाटनकर्ता ऐपवा महासचिव मीना तिवारी, मुख्य वक्ता ऐपवा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रतिमा इंग हिप वक्ता ऐपवा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रो भारती एस कुमार, पूर्व अध्यक्ष राज्य महिला आयोग सह पूर्व विधायक मंजू प्रकाश, होंगे .सम्मेलन की केंद्रीय पर्यवेक्षक कुसुम होंगी.

इस अवसर पर उन्होंने ने बताया कि सम्मेलन का केंद्रीय नारा महंगाई पर रोक लगाओ, रसोई गैस, पेट्रोल, डीजल, खाद्य वस्तुओं के दाम घटाओ, खाद्य पदार्थों पर लगी जीएसटी वापस लो, महिला - गरीबो की रोजी-रोटी पर बुलडोजर चलाना बंद करो, आजादी, प्रेम, बहनापा, बराबरी, और सम्मान की दावेदारी को मजबूत करो  होगा.

आगे  उन्होंने  ने कहा कि हमारा देश आजादी के 75 वर्षों के शासनकाल के सबसे कठिन दौर से गुजर रहा है. केन्द्र की साम्प्रदायिक फासीवादी सरकार द्वारा संवैधानिक संस्थाओं को लगातार कमजोर किया जा रहा है.सच बोलने वालों या अपने अधिकारों के लिए आंदोलन करने वालों को जेल में डाला जा रहा है और झूठ बोलने, हिंसा करने वालों को सत्ता द्वारा पुरस्कृत किया जा रहा है.

आसमान छूती महंगाई से हर परिवार परेशान है. रसोई गैस , डीजल, पेट्रोल के दाम तो पहले से ही बढ़े हुए थे , खाद्य पदार्थों पर जीएसटी लगने से मंहगाई और भी बढ़ गई है। मंहगाई के इस आलम में रोजगार का हाल बेहाल है. पढ़ें लिखे लड़के- लड़कियां हो या असंगठित क्षेत्र में रोजगार खोजने वाली महिलाएं हों किसी को भी ढंग का रोजगार नहीं मिल पा रहा हैं.

उन्होंने कहा कि रजवाड़ा में दशकों से बसे दलितों को बर्बरता के साथ उजाड़ना, 6महिला सहित 19 लोगों की गिरफ्तारी और माले नेताओं पर मुकदमा के साथ साथ पप्पू खां की गिरफ्तारी निंदनीय है.

इस अवसर पर ऐपवा  जिला अध्यक्ष साधना शर्मा, जिला सचिव शनिचरी देवी, जिला उपाध्यक्ष  रानी सिंह , प्रो ज्योत्स्ना , नीतू कुमारी सहित कई लोग शामिल थी.

आलोक कुमार

No comments: