Tuesday 1 November 2022

मोकामा उपचुनाव में दो बाहुबलियों की पत्नी टकरा रही हैं

 

पटना. इस बार मोकामा उपचुनाव में दो बाहुबलियों की पत्नी टकरा रही हैं.मोकामा में चार बार विधायक बनने वाले बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी आरजेडी की टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं.वहीं यहां पर बीजेपी से सोनम देवी उम्मीदवार हैं.वह बाहुबली ललन सिंह की पत्नी हैं.चार बार विधायक बनने वाले अनंत सिंह की विधायकी खत्म होने के बाद नवंबर में मोकामा सीट पर फिर से चुनाव हो रहा.तीन नवंबर को वोटिंग होनी है. छह नवंबर को नतीजे आएंगे.

   इस साल जून में अनंत सिंह को दस साल की सजा सुनाई गई.अभी बेउर जेल में हैं.इस सजा के बाद अपने आप उनकी विधायकी खत्म हो गई है और नवंबर में मोकामा सीट पर फिर से चुनाव हो रहा है. अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी इस सीट से आरजेडी की टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं.बीजेपी से सोनम देवी उम्मीदवार हैं.सर्वज्ञात है कि मोकामा में शुरू से बाहुबलियों की धमक रही है.यहां जीतता वही है जिसके पास धन बल और बाहुबल है. देखना होगा कि कौन किस पर भारी पड़ता है.

   मालुम हो कि बिहार में 2020 में चुनाव हुआ था.इस चुनाव में भी मोकामा विधानसभा से अनंत सिंह का जीत का सिलसिला कायम रहा. इससे पहले 2005 में अनंत सिंह,जदयू से, 2010 में भी अनंत सिंह,जदयू से, 2015 में अनंत सिंह, निर्दलीय से चुनाव जीते.इस बार 2000 में अनंत  सिंह आरजेडी से चुनाव लड़े और लगातार चौथी बार मोकामा में अपनी जीत दर्ज की, लेकिन अब अनंत सिंह की विधायकी खत्म हो चुकी है.

     दरअसल 2019 में अनंत सिंह के पुश्तैनी घर में छापेमारी हुई थी. उनके घर से एके 47 राइफल, दो हैंड ग्रेनेड और जिंदा कारतूस बरामद हुए. इस मामले में इसी साल जून में अनंत सिंह को दस साल की सजा सुनाई गई.इस सजा के बाद अपने आप उनकी विधायकी खत्म हो गई है और अब नवंबर में मोकामा सीट पर फिर से चुनाव होना है. अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी इस सीट से आरजेडी की टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं.

  राजनीति में सिद्धांत से भी समझौता करना पड़ता है. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह मोकामा में जाकर अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी के पक्ष में हवा बनाने का प्रयास करने लगे हैं.इसी को सियासत कहा जाता है.अभी बिहार की सियासत पल-पल बदलती चली जा रही है.यहां जातिगत समीकरण और सियासी समीकरण किस पल बदल जाए, कहा नहीं जा सकता.

   कभी अनंत सिंह को जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह फूटी आंखों से देखना पसंद नहीं करते थे.कुछ यही हाल बाहुबली अनंत सिंह का था. अनंत सिंह ललन सिंह को देखना पसंद नहीं करते थे. दोनों में 36 का आंकड़ा रहता था. दोनों एक दूसरे के कट्टर सियासी दुश्मन. अब बिहार में महागठबंधन की सरकार है.अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी राजद की टिकट पर मोकामा उपचुनाव में प्रत्याशी हैं. महागठबंधन और बीजेपी में 36 का आंकड़ा चल रहा है. इसलिए ललन सिंह अब नीलम देवी यानि बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी के समर्थन में चुनाव प्रचार करने मैदान में उतर गये हैं.

  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को मोकामा विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से राजद उम्मीदवार के पक्ष में वोट करने की अपील की. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मोकामा व गोपालगंज विधानसभा के लिए हो रहे उपचुनाव के लिए महागठबंधन प्रत्याशी के समर्थन में वीडियो के माध्यम से अपील की है. उन्होंने एक वीडियो के जरिए मोकामा विधानसभा क्षेत्र की जनता से कहा कि वे उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के साथ मोकामा आने वाले थे, लेकिन स्वास्थ्य कारणों से वे ऐसा नहीं कर पाए जिससे उन्हें अफसोस है. डेढ़ मिनट के इस वीडियो में उन्होंने मोकामा क्षेत्र की जनता के साथ अपने पुराने जुड़ाव को भी याद किया. मोकामा और गोपालगंज के लिए उपचुनाव 3 नवंबर को होने हैं.राजद विधायक के रूप में अनंत सिंह की अयोग्यता के कारण मोकामा में उपचुनाव जरूरी हो गया. गोपालगंज सीट भाजपा विधायक सुभाष सिंह के निधन के बाद खाली हुई थी.

    अपने वीडियो संदेश में सीएम नीतीश कुमार ने मोकामा में उनकी सरकार द्वारा विशेष रूप से 'ताल' क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों पर भी बात की. गौरतलब है कि मोकामा के आर्द्रभूमि वाले इलाकों में पिछले कुछ वर्षों में सड़क संपर्क और बिजली आपूर्ति में सुधार हुआ है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में 1,600 करोड़ रुपये की परियोजनाओं पर काम चल रहा है. जल्द ही ये योजनाएं पूरी हो जाएंगी जो वहां के लोगों के लिए खुशी लेकर आएंगी.  

    गोपालगंज विधानसभा क्षेत्र के लिए चुनाव को ले अलग अपील के वीडियो में मुख्यमंत्री ने उक्त क्षेत्र में जनिहत में हुए कार्यों की चर्चा की। यह कहा कि गोपालगंज में सरकार ने मेडिकल कालेज व ट्रामा सेंटर बनवाएं हैं.इसके अतिरिक्त विकास के कई अन्य कार्य भी हुए हैं. समाज में भाईचारा रहे इसके लिए उनकी सरकार ने काफी काम किया है.


आलोक कुमार

No comments: