Monday 21 November 2022

मुख्य निर्देशों के अद्यतन अनुपालन की समीक्षा

 * बिहार का नालंदा  जिला क्षेत्र भ्रमण के क्रम में दिए गए मुख्य निर्देशों के अनुपालन की  समीक्षा  


नालंदा.आज सोमवार को जिलाधिकारी नालंदा श्री शशांक शुभंकर द्वारा हरदेव भवन सभागार में माननीय मुख्यमंत्री के नालंदा भ्रमण के क्रम में दिए गए मुख्य निर्देशों के अद्यतन अनुपालन की समीक्षा की गई. बैठक में पूल निर्माण विभाग, नगर निगम, पथ प्रमंडल, जल संसाधन से अद्यतन जानकारी ली गई.

   जिलाधिकारी ने हरनौत प्रखंड के द्वारिका बिगहा,मोरा पिचासा से सोह सराय तक रिंग रोटरी, करौटा तेलमर सालेपुर पथ,हिलसा पूर्वी बाईपास,इस्लामपुर बाईपास की जानकारी पुल निर्माण विभाग से लिया तथा आवश्यक निर्देश दिया. पुराने एन एच 82 के चौड़ीकरण,चंडी से लेकर वेन प्रखंड होते हुए छबिलापुर पथ, नूरसराय- थरथरी-हिलसा पथ  की जानकारी पथ प्रमंडल के अभियंताओं से ली गई.

लोक शिकायत निवारण अधिनियम

आज को बिहार लोक शिकायत निवारण अधिनियम, 2015 के तहत जिलाधिकारी-सह-द्वितीय अपीलीय प्राधिकार द्वारा कुल 14 वादों का निस्तारण किया गया. पक्की गली-नाली एवं नल जल योजना में अनियमितता की शिकायत  पर तत्कालीन कनीय अभियंता तथा अन्य संबंधित कर्मियों पर विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए गए.

      चंदन कुमार गुप्ता नूरसराय निवासी द्वारा जमाबंदी में सुधार करने की शिकायत पर संबंधित अंचलाधिकारी ने बताया कि पूर्व हुए जमाबंदी को रद्द करने के लिए भूमि सुधार उप समाहर्ता को आवेदन दिया गया है. रद्द होते ही पुनः जमाबंदी कर देने की बात अंचलाधिकारी ने बताया. कुंती देवी,हरनौत के आवेदन पर मुख्यमंत्री आवास योजना से लाभ दिलवाने के आदेश दिए गए.आज ज्यादा मामले अतिक्रमण से संबंधित थे.


आलोक कुमार

No comments: