Tuesday 22 November 2022

अध्याय के बारे में विद्यार्थियों से पूछताछ


* जिलाधिकारी ने किया आशालता मध्य विद्यालय का औचक निरीक्षण

* विद्यालय में नियमित शिक्षण कार्य का दिया निर्देश

* विद्यालय भवन के पुनर्निर्माण के लिए कार्रवाई का निर्देश


किशनगंज.जिलाधिकारी श्री श्रीकांत शास्त्री ने शहरी क्षेत्र के डे मार्केट स्थित आशालता मध्य विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में डीएम ने विद्यालय संचालन के समय विद्यार्थियों और शिक्षकों की उपस्थिति को देखा. वर्ग संचालन की जानकारी लिया तथा प्रधानाचार्य से शिक्षकों की उपस्थिति की सूचना प्राप्त कर आवश्यक निर्देश दिए. मौके पर डीएम ने विभिन्न कक्षा में भ्रमण कर शिक्षको के द्वारा पढ़ाए जा रहे अध्याय के बारे में विद्यार्थियों से पूछताछ किया.

निरीक्षण के दौरान विद्यालय में शिक्षण कार्य,आधारभूत संरचना और अन्य मूलभूत सुविधा की उपलब्धता को लेकर गंभीर दिखे.विद्यालय भवन को नए सिरे से निर्माण की आवश्यकता के मद्देनजर संबंधित को निर्देश दिया.

       मालूम हो कि जिलाधिकारी किशनगंज जिला में शिक्षा विभाग के कार्यों में प्रगति लाने  के लिए, लगातार विद्यालय भ्रमण कर गुणवत्ता सुनिश्चित करवाने के लिए, कृत संकल्पित है.सभी प्रखंड में मॉडल विद्यालय की स्थापना,नियमित वर्ग संचालन की लगातार समीक्षा किया जाता है.शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक में भी कई निर्देश दिए गए. 

निरीक्षण के समय प्रधानाध्यापक को शिक्षण कार्य समेत नियमित रूप से विद्यालय परिसर की साफ सफाई,पर्याप्त रोशनी के लिए, बिजली बल्ब ,पंखा,बेंच डेस्क उपलब्धता,नियमित वर्ग संचालन जारी रखने के लिए, निर्देश दिया.

         निरीक्षण में जिलाधिकारी ने विद्यालय में पठन- पाठन और कार्यालय कार्य में सभी शिक्षक और लिपिक को अपनी निर्धारित भूमिका अदा करने का निर्देश दिया.


आलोक कुमार


No comments: