Friday 18 November 2022

रक्तदान कर एक मां की जिंदगी बचाने में सफल

 


जमुई. इस जिले के सहिया में शंकर यादव रहते हैं.उनकी बीस वर्षीय पत्नी सिंकु कुमारी है.वह गर्भवती है.वह जमुई के एक निजी अस्पताल में प्रसव के लिए भर्ती हुई थी.जहां प्रसव के दौरान ही बच्चे की मौत पेट में ही हो गई.इस अवस्था में जच्चा की जान बचाने के लिए चिकित्सक ने एक यूनिट रक्त चढ़ाने की सलाह दी.

       चिकित्सक द्वारा खून चढ़ाने की बात कहने पर  सिंकु कुमारी के पति शंकर यादव घबरा गये थे.किसी तरह से खबर मानव सेवा को समर्पित ‘प्रबोध जन सेवा संस्थान‘ से जुड़े सहयोगियों को मिली.एक गर्भ में बच्चे की मौत होने और दूसरी मां को मौत के मुंह में समा जाने का भय से परेशान चरघरा, झाझा निवासी दीपक कुमार ने रक्तदान कर एक मां की जिंदगी बचाने में सफल हो गया.

       बताया जाता है कि शंकर यादव की पत्नी  सिंकु कुमारी के गर्भ में सात माह का शिशु पल रहा था.उसने प्रसवावस्था के दौरान सात महीने के नवजात शिशु को खो दिया.बीस वर्षीय पत्नी सिंकु कुमारी जमुई के एक निजी अस्पताल में प्रसव के लिए भर्ती हुई थी. जहां प्रसव के दौरान अनहोनी हो गयी.इसके बाद चिकित्सक ने एक यूनिट रक्त चढ़ाने को कह गये. जैसे ही इसकी जानकारी मानव सेवा को समर्पित ‘प्रबोध जन सेवा संस्थान‘से जुड़े सहयोगियों को हुई. पीड़िता की जान बचाने के लिए दीपक कुमार बिना देर किए हुए रक्तदान करने के लिए तीस किलोमीटर दूर से आकर रक्तवीर दीपक कुमार ने रक्त अधिकोष,जमुई में रक्तदान कर प्रसूता की जान बचाने को लेकर सार्थक प्रयास किया.

        रक्तवीर ने बताया कि संस्थान ने इस वर्ष मई माह में मेरी पत्नी को जब विकट परिस्थिति में एबी निगेटिव ब्लड की जरुरत थी तब इस संस्थान के साथियों ने मेरी मदद की थी. तब से मैं इस संस्थान से जुड़ गया हूँ आगे भी जब किसी जरुरतमंद को जरुरत होगी मैं निःस्वार्थ भाव से रक्तदान करूंगा.

        संस्थान सहयोगी सूरज कुमार ने बताया की हमारी संस्था हर जरूरतमंद की मदद को लेकर सार्थक प्रयास करती है वहीं मल्लेपुर,जमुई निवासी राजकुमार ठाकुर जो आईजीआईएमएस, पटना में इलाजरत है उनके लिए पटना में रहकर शिक्षा ग्रहण कर रहे पीर हिंडा,सिकंदरा निवासी अठारह वर्षीय किशु सिंह ने अपने मित्र शांतनु सिंह की उपस्थिति में रक्तदान किया जो उनका पहला रक्तदान रहा है.

       संस्थान सचिव व सामाजिक कार्यकर्त्ता सुमन सौरभ ने समस्त रक्तदाता व सहयोगियों को बधाई दिया व कहा रक्तदान हम सभी की सामुदायिक जिम्मेदारी है. सेवा भावी रक्तदाता को रक्तदान करने पर पीड़ित मरीज के परिजन सहित विनोद कुमार, हरे राम सिंह, शिवजीत सिंह, अमर कुमार, विश्वरंजन सिंह, सचिन कुमार, पिंटू कुमार, अरविंद यादव, नीरज शाह, रंजन कुमार, राजेश यादव, कुंदन कुमार, सूरज कुमार, आलोक कुमार, राजेंद्र कुमार सिन्हा, प्रदीप कुमार यादव, सुमित कुमार आदि रक्तवीरों ने खुशी जतायी.


आलोक कुमार

No comments: