Wednesday 2 November 2022

अमर्यादित भाषा से राजद व उनके समर्थक आहत


गोपालगंज.बिहार में गोपालगंज और मोकामा में उपचुनाव हो रहा है. मंगलवार को शाम 6 बजे से शोर थम गया.इसके बाद न तो कोई सभा की जा सकती है और न ही जुलूस निकाला जा सकता है.यहां 3 नवम्बर को चुनाव होगा.

    दरअसल बिहार में दो जगह गोपालगंज व मोकामा में उपचुनाव हो रहे है तीन नवम्बर को मतदान की प्रक्रिया शुरू होगी.जिसको लेकर प्रचार की आज यानी 1 नवंबर को अंतिम तारीख निर्धारित की गई है.आज शाम 6 बजे के बाद किसी तरह के भी चुनावी प्रचार-प्रसार पर रोक लगाई गई है.चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भाजपा-राजद समेत विभिन्न पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी. अन्तिम दिन प्रचार प्रसार कर नेताओ द्वारा मतदाताओं से तीन नवम्बर को अपने पक्ष में वोट करने की अपील की जा रही है फिलहाल 6 नवंबर को होने वाले मतगणना में ही साफ हो पायेगा की जनता ने किसे अपना प्रतिनिधि चुनकर विधान सभा मे भेजा है.         

               इस बीच पूर्व उप मुख्यमंत्री व राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने यह तल्ख टिप्पणी की है कि राष्ट्रीय जनता दल का चरित्र कुत्ते की पूंछ की तरह है, जो कभी बदलेगा नहीं. बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद अपराध फिर बढ़ गया है. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद का जेल जाना तय है.पुनः जंगलराज मत आने दिजिए. मंगलवार को शहर के बंजारी मोड़ पर स्थित एक होटल में प्रेसवार्ता और थावे जंक्शन के समीप गेस्ट हाउस में व्यवसायियों संग बैठक में बिहार के तल्ख टिप्पणी की गयी.

            पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने गोपालगंज में चुनाव प्रचार कर लौटने के बाद कहा कि जनता ने अपराधियों को संरक्षण देने वाली पार्टी राजद के उम्मीदवारों को हराने का मन बना लिया है. इसलिए गोपालगंज और मोकामा, दोनों जगह भाजपा भारी मतों से विजयी होगी. मोदी ने कहा कि गोपालगंज में राजद ने उस शराब माफिया को टिकट दिया, जिसकी गोवा में शराब की फैक्ट्री है और जिसकी शराब झारखंड में पकड़ी गई थी. उन्होंने कहा कि इस उपचुनाव में सत्तारूढ गठबंधन पैसा पानी की तरह बहा रहा है.                                हेलीकाप्टर उतारे जा रहे हैं और प्रशासन राजद की मदद कर रहा है. उन्होंने कहा कि अनंत सिंह के घर से एके-47 रायफल मिलने के कारण सजा हुई. विधानसभा की सदस्यता चली गई. इसी से मोकामा में उपचुनाव हो रहा है. वे अपनी पत्नी और राजद प्रत्याशी की जीत के लिए जेल से मतदाताओं को धमकी दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि गोपालगंज में राजद उम्मीदवार ने अपनी कंपनी की शराब जब्त होने के मामले की जानकारी चुनाव आयोग से छिपाई. इस पर आयोग को संज्ञान लेना चाहिए.

           आरजेडी प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनता दल ने हमेशा शोषित, वंचित, पिछड़ा, अति-पिछड़ा, दलित और समाज के सभी वर्गों ए-टू जेड को मान-सम्मान देने के प्रति सजग रही है. हमेशा हमारी पार्टी इन वर्गों को हर स्तर पर ऊंचा उठाने का कार्य किया है. शायद सुशील मोदी को इन वर्गों को दिए जा रहे सम्मान और उनके प्रति किए जा रहे कार्य पसंद नहीं आ रहे हैं. जिस कारण वो ऐसी तुलनात्मक भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. जिसे किसी भी दृष्टिकोण से सही नहीं ठहराया जा सकता है. आगे कहा कि सुशील मोदी अविलंब इस तरह की अमर्यादित भाषा के लिए आरजेडी के नेता और कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम लोगों से माफी मांगे. क्योंकि इन्होंने भावनाओं को ठेस पहुंचाया है.

         आखिरी दिन डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव दोनों जगहों पर आरजेडी प्रत्याशियों के रैली किए. इस दौरान जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह, उपेंद्र कुशवाहा समेत महागठबंधन के अन्य नेता भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रचार के लिए नहीं जा रहे हैं.केवल वीडियों के माध्यम से सीएम ने महागठबंधन प्रत्याशियों को विजयी बनाने की अपील की है.

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने प्रचार खत्म होने के बाद प्रचार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. मोकामा विधानसभा उपचुनाव के लिए 3 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। कुल 289 मतदान केंद्रों पर अर्ध सैनिक बल तैनात किए जाएंगे.बाढ़ अनुमंडल कार्यालय में नियंत्रण कक्ष बनाया जाएगा. इसके अलावा मोकामा प्रखंड कार्यालय में भी वरीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की निगरानी में सुरक्षित बल को रखा जाएगा ताकि जरूरत पड़ने पर वहां पुलिसबल को भेजा जा सके.


आलोक कुमार

No comments: