सेंट डोमिनिक सेवियो हाई स्कूल, दीघा, पटना के वार्षिक संगीत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया.
पटना.सेंट डोमिनिक सेवियो हाई स्कूल, दीघा, पटना के संस्थापक निदेशक स्वर्गीय जोसेफ पी. गॉल्स्टन थे. यह एक ईसाई धार्मिक अल्पसंख्यक संस्थान है.इसके नाते, यह मुख्य रूप से एंग्लो-इंडियन / ईसाई समुदाय की शैक्षिक आवश्यकताओं को पूरा करता है, लेकिन सीटों की उपलब्धता के आधार पर धर्म जाति या समुदाय के बावजूद अन्य लोगों के लिए भी प्रवेश खुला है.
सेंट डोमिनिक सेवियो हाई स्कूल शिक्षा केंद्र, नासरीगंज, दीघा, पटना 1982 में स्थापित किया गया था.40 साल पूरा करने के उपलक्ष्य में सेंट डोमिनिक सवियो हाई स्कूल मंे वार्षिक संगीत समारोह आयोजित किया गया.इस अवसर पर बिहार की पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी मुख्य अतिथि थीं.अभी बिहार विधानसभा के पुस्तकालय समिति की अध्यक्ष हैं.
सेंट डोमिनिक सेवियोज हाई स्कूल,जूनियर सेक्शन का रूबी जुबली एवं वार्षिक उत्सव विद्यालय के सभागार नासरीगंज, दीघा, पटना में आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि श्रीमती रेणु देवी माननीय अध्यक्ष पुस्तकालय समिति बिहार विधानसभा के द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया.नाटक दि स्लीपिंग ब्यूटी (एक परी कथा) मशहूर लेखक गैमबतिस्ता बैसिल लिखित पुस्तक में संकलित कहानी पर आधारित था. मुख्य कलाकार राजा,रानी, राजकुमार,राजकुमारी औरोरा एवं मेलिफिसेंट की भूमिका क्रमशरू आदर्श गोयनका,खुशी कुमारी,दक्ष शर्मा, सारा जेसिका एवं अवंशिका ने निभाया.सभी प्रतिभागियों ने दर्शकों को काफी प्रभावित और मंत्रमुग्ध कर दिया .कार्यक्रम के अंतराल में कई नृत्य एवं संगीत की प्रस्तुति काफी आकर्षक थी.
मुख्य अतिथि ने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए कलाकारों की सराहना की और कहा कि इस कार्यक्रम से पता चलता है कि विद्यालय बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए काफी मेहनत कर रहा है उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को बधाई दी और कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि विद्यालय गुणात्मक शिक्षा के साथ-साथ के कुछ नाटक गायक एवं नृत्य की शिक्षा दे रहा है मशहूर लेखक श्री विकास झा एवं श्रीमती प्रिया मनीष कुमार सहायक प्रोफेसर सेंट जेवियर कॉलेज विशिष्ट अतिथि थे.
विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती ग्लेंडा गॉल्स्टन ने पिछले 40 वर्षों में विद्यालय द्वारा हासिल उपलब्धियों को गिनाया तथा कहा कि विद्यालय के बच्चे भारत ही नहीं अपितु विश्व के कोने- कोने में लगभग सभी व्यवसाय में प्रतिष्ठित पदों पर आसीन हैं.
विद्यालय के संगीत समूह के द्वारा स्वागत नृत्य भी प्रस्तुत किया गया.विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती सेंड्रा ईलीस ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
आलोक कुमार
No comments:
Post a Comment