* राजकीय मकर मेला के आयोजन को लेकर जिलाधिकारी ने विभिन्न कोषांगों के पदाधिकारियों के साथ की बैठक
नालंदा.पर्यटन विभाग के सौजन्य से राजकीय मकर मेला का आयोजन 14 जनवरी से 21 जनवरी की अवधि में राजगीर में किया जा रहा है.मेला के आयोजन को लेकर शनिवार को जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने आरआईसीसी सभागार में स्थानीय जनप्रतिनिधिगण एवं गणमान्य लोगों तथा जिला/स्थानीय प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ बैठक किया था.
बैठक में मकर मेला में आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के लिए अलग-अलग समिति का गठन किया गया था. रंगोली प्रतियोगिता के लिए डीपीओ आईसीडीएस एवं सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग, कृषि उत्पाद प्रदर्शनी एवं दुधारू मवेशी प्रदर्शनी के लिए जिला कृषि पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी एवं महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र को जिम्मेदारी दी गई है.
पतंग उत्सव के लिए भूमि सुधार उप समाहर्ता राजगीर तथा एथलेटिक्स, कबड्डी, वॉलीबॉल, फुटबॉल आदि खेल प्रतियोगिताओं के लिए भूमि सुधार उप समाहर्ता राजगीर एवं जिला खेल पदाधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है. दंगल प्रतियोगिता के आयोजन की जिम्मेदारी अनुमंडल पदाधिकारी राजगीर को दी गई है.
पालकी सज्जा के लिए अनुमंडल पदाधिकारी राजगीर, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी राजगीर को प्राधिकृत किया गया. मंच,स्टॉल एवं पंडाल निर्माण के कार्यों के लिए उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में समिति गठित किया गया है.
इन सभी समितियों में स्थानीय पदाधिकारी एवं प्रतिनिधिगण को अनुमंडल पदाधिकारी राजगीर द्वारा शामिल किया गया है.जिलाधिकारी द्वारा आज विभिन्न समितियों के लिए जिला स्तर से नामित पदाधिकारियों के साथ बैठक आहूत की गई. सभी समितियों को निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत तैयारी सुनिश्चित करते हुए संबंधित कार्यक्रम का आयोजन कराने का निर्देश दिया गया.
मुख्य मंच पर स्थानीय कलाकारों, विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं तथा बाहर से भी चयनित कलाकारों के माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए संबंधित समिति को सारी तैयारी सुनिश्चित करने को कहा गया.प्रचार वाहन के माध्यम से राजगीर एवं आसपास के क्षेत्रों में मेला का प्रचार-प्रसार कराया जाएगा.
बैठक में नगर आयुक्त, उप विकास आयुक्त, नजारत उपसमहर्त्ता, अनुमंडल पदाधिकारी राजगीर, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता राजगीर,जिला सामान्य शाखा प्रभारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद राजगीर आदि उपस्थित थे.
आलोक कुमार
No comments:
Post a Comment