बिहार में विशेष राज्य स्तरीय "हर महिला को मासिक तीन हजार" अभियान की दमदार शुरुआत की गई है.एकता परिषद बिहार द्वारा आहूत उपरोक्त अभियान 27 सितंबर शहीद भगत सिंह जयंती से लेकर 11 अक्टूबर जे.पी. जयंती तक जारी रहेगा.इस अभियान से जुड़े विजय गोरैया ने कहा कि मैं अभिभूत हूँ. अभियान के समर्थन में गाँव-गाँव से उमड़ पड़ी महिला साथियों को नमन. अभियान की सफलता के लिए अथक परिश्रम करने वाले जिला व प्रखंड स्तर के सभी प्रभारी तथा अन्य प्रमुख मित्रों का नमन.
इस अभियान का जोरदार आगाज
एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणसिंह परमार का आह्वान पर एकता परिषद बिहार के सभी कार्यकर्ता सक्रिय हो गए हैं.केवल सक्रिय ही नहीं बल्कि तन,मन,धन से जुड़ गए हैं.इस अभियान को महिलाओं के मनोविज्ञान की गहरी समझ रखने वाली वरिष्ठ साथी श्रीमती पुष्पा लकड़ा, एकता महिला मंच में राष्ट्र स्तरीय भूमिका निभाने वाली साथी मंजुला डुंगडुंग एवं सिंधु सिन्हा, पूर्व एकता परिषद बिहार पूर्व प्रांतीय संयोजक उमेश कुमार, एकता परिषद बिहार के लिए बड़ी जवाबदेहियां निभा चुके आलोक कुमार एवं साथी अनिल पासवान, चंद्रशेखर भाई, बाबूलाल और अन्य वरिष्ठ साथियों के सुझाव, सहयोग व जगह-जगह आवश्यकतानुसार नेतृत्व प्रदान कर रहे हैं.उनका सहयोग अपेक्षित है.
इस अभियान को मंजिल तक पहुँचाने में है कष्ट
मुजफ्फरपुर के कुढ़नी प्रखंड से विशेष राज्य स्तरीय "हर महिला को मासिक तीन हजार" अभियान शुरू हो चुका है. आगे यह कार्यक्रम संगठन के कार्यक्षेत्र के हर प्रखंड और जिला में सफलता पूर्वक पूरा हो इसके लिए हर जिला व प्रखंड के साथियों में अतिरिक्त उत्साह की आवश्यकता है. किसी मंजिल तक पहुँचने के लिए थोड़ा कष्ट उठाना ही पड़ता. उत्साह को संजोग कर रखने से मंजिल आसान हो जाती है.इस अभियान में अभियान एकता परिषद के संस्थापक पी.व्ही.राजगोपाल का मार्गदर्शन मिल रहा है.वहीं एकता परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप प्रियदर्शी का पर्याप्त समय मिल रहा है.
सरजमीन पर उतारने के तरीके पर कर रहे हैं आत्म-मंथन
बताया गया कि इस समय बिहार एकता परिषद के साथी गण इस अभियान को अपने जिला एवं ब्लॉक में विशेष राज्य स्तरीय "हर महिला को मासिक तीन हजार" अभियान को सरजमीन पर उतारने के तरीके पर आत्म-मंथन, विचार-मंथन और जनसंपर्क में लग गए हैं. बता दें कि कुछ साथियों ने अपने प्रयास को शेयर किया है. मुरलीगंज जिले के मधेपुरा प्रखंड से सुनील कुमार कहते है कि मुरलीगंज के लिए जमात तैयार करने की कोशिश में लगे हुए हैं. उन्होंने बताया कि अपने जिला के अलावे सहरसा के संयोजक ओमप्रकाश सादा से फोन संपर्क के आधार पर हीरालाल सदा के साथ मिलकर वहाँ के तीन ब्लॉक में अभियान को सफल करेंगे. ओमप्रकाश अभी बाहर हैं.पूर्वी चंपारण के श्याम नंदन भी जनसंपर्क में लगे हुए हैं. बताया कि दो जिला पूर्वी चंपारण एवं पश्चिमी चंपारण के दो ब्लॉक के साथ एक जिला हेडक्वार्टर में मांगपत्र जमा कराने की उनकी तैयारी चल रही है.आरा में धरना के माध्यम से मांगपत्र जमा करने की बात लगभग तय है, ऐसा साथी मिथिलेश-जानकी जी ने सूचित किया है.
कटिहार के हरि प्रसाद की तैयारी
कटिहार के हरि प्रसाद कहते है कि मैं आपके हर पोस्ट को देखकर समझ रहा हूं.महिलाओं के लिए मासिक तीन हजार प्रस्तावित अभियान को माननीय बड़े भाई पी वी राजगोपाल ने इस अभियान को कारगर कदम बताया है.प्रदेश स्तर पर प्रत्येक जिलों में व्यापक पैमाने पर चलाये जाने की जरूरत है.इस कड़ी में कटिहार जिला भी सक्रिय भागीदारी निभायेगा.मैं इसके लिए समस्त महिला/युवा मंडल एवं समुदाय आधारित संगठनों के साथ मिलकर प्लानिंग तैयार कर महिलाओं को मासिक तीन हजार अभियान को चलाने के संवेदनशील रहूंगा ताकि इस कार्यक्रम को और सशक्त बनाया जा सके.
बहुत आसान है यह अभियान
*हर महिला के लिए मासिक तीन हजार वाला मांग-पत्र बिहार के मुख्यमंत्री के लिए लिखा जायेगा. *हर प्रभारी साथी अपने द्वारा तय तिथि को अपने ब्लॉक और जिला अधिकारी के कार्यालय में मांग-पत्र जमा करायेंगे. *प्रभारी साथी कार्यालयों अकेले जाकर मांगपत्र जमा कराकर पावती ले सकते हैं. *पाँच-दस साथियों की जमात में जमा करा सकते हैं. *दो.तीन घंटे का धरना कार्यक्रम चलाने के बाद जमा करा सकते हैं. *जुलूस-प्रदर्शन के साथ जमा करा सकते हैं.आज की तारीख में जहाँ भी थोड़ा या बहुत सक्रिय साथी मोजूद हैं उस प्रखंड/जिला से मांग पत्र जरूर भेजी जाये, ऐसी हमारी कोशिश होनी चाहिए. *अपने जिला व प्रखंड में मांग-पत्र जमा करने की तिथि अब हमें घोषित कर देनी चाहिए.मासिक तीन हजार अभियान,बिहार.
हाथ उठाकर समर्थन
वरिष्ठ साथी मंजुला डुंगडुंग जी ने सूचित किया है कि पुनपुन ब्लॉक के लछमिनिया गाँव में स्थानीय महिलाओं ने ‘मासिक तीन हजार अभियान‘ के समर्थन में हाथ उठाया. कार्यक्रम में मंजु जी के साथ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप प्रियदर्शी जी भी उपस्थित थे.
आलोक कुमार
No comments:
Post a Comment