ग्रामीणों को जानकारी नहीं है और जानकार लोग लूटने में टूट पड़े हैं
गया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना को बिहार और झारखंड में बेहतर ढंग से क्रियान्वयन करने के उद्देश्य से रांची में पूअररेस्ट एरिया सिविल सोसायटी पैक्स के तत्वावधान में तीन दिवसीय प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण 10 से 12 फरवरी तक मेन रोड महात्मा गांधी मार्ग पर स्थित एक होटल में होगा। प्रगति ग्रामीण विकास समिति के प्रोजेक्ट मैंनेजर अनिमेश निरंजन के नेतृत्व में गया जिले के बोध गया प्रखंड में कार्यरत बच्चू मांझी, भोजपुर जिले के सहार प्रखंड में कार्यरत दुलारचंद राम और सत्येन्द्र कुमार प्रशिक्षण लेने जाएंगे।
पैक्स के स्टेट मैंनेजर राजपाल ने बताया कि गरीबी रेखा के नीचे जीवन बसर करने वालों की सूची के अनुसार केवल 10 रूपये लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना से लाभ दिलवाया जाता है। इसके तहत बीमा कम्पनी के द्वारा स्मार्ट कार्ड निर्गत किया जाता है। इससे पांच व्यक्ति किसी चयनित अस्पतालों में भर्त्ती होकर इलाज करवा सकते हैं। इनके ऊपर 30 हजार रूपये व्यय किया जाता है। अगले वर्ष पुनः 10 रूपये लेकर आंगनबाड़ी में नवीकरण करके स्मार्ट कार्ड निर्गत कर दिया जाता है। बसर्ते गरीबी रेखा की सूची में नामदर्ज हो।
उन्होंने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चाहते हैं कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत चयनित अस्पतालों में ओपीडी और आईपी मरीजों को समान रूप से दवा-दारू में सहुलियत मिले। सरकार चाहती हैं कि कम से कम 40 फीसदी रियायत अस्पताल दें। फिलवक्त अमल में नहीं आया है। ऐसा करने से स्मार्ट कार्ड चालू अवस्था में रहेगी। अभी गांवघर में यह होता है कि पेट में रोग है और पेटी में स्मार्ट कार्ड रख देते हैं। वहीं यह साफ है कि सरकार और बीमा कम्पनियों के द्वारा गांवघरों में व्यापक जन जागरण और जन-जन को जानकारी देने का कार्यक्रम युद्धस्तर पर नहीं चलाया गया है।
इसके आलोक में गैर सरकारी संस्थाओं का संयोजन करने वाले पैक्स का दायित्व बढ़ गया है कि वह ग्रामीण कैडरों को प्रशिक्षित करें। इन तीन दिनों में कैडरों को बताया जाएगा कि गांवघर के ग्रामीणों के बीच में समुचित जानकारी के अभाव में और चालाक किस्म के जानकार लोग लूटने में टूट पड़े हैं। लगातार स्मार्ट कार्ड का दुरूपयोग करने की कहानी सुनने में आ रही है। स्मार्ट कार्ड के गौरखधंधे से भ्रष्टाचार बढ़ा भी है। ऐसे तत्व से बचाव करने से संबंधित गुर बातों को प्रशिक्षुओं को बताया जाएगा। यहां से प्रशिक्षण लेने के बाद प्रशिक्षु गांवघर में जाकन अन्य युवाओं को प्रशिक्षित करेंगे। ऐसा करने से जन-जन को राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में जानकारी मिलेगी और स्मार्टकार्डधारी दुरूपयोग करने वालों को लगाम लगा पायेंगे।
आलोक कुमार
9939003721
No comments:
Post a Comment