भाई के लिए दीदी करने लगी कमाई
भाई को स्कूल भेजने के लिए दीदी हर चुनौती स्वीकारने को तैयार

गरीबी रेखा के नीचे बिंद परिवार है। जो दानापुर में रहते हैं। इनके चार बच्चे हैं। इनमें राधा कुमारी है। जो अपने गोपाल कुमार नामक भाई के लिए त्याग कर रही है। उसने बीच में ही पढ़ाई छोड़ दी है। कारण कि मां-बाप की मजदूरी से परिवार की गाड़ी नहीं खींची जा सक रही थी। इस लिए मां-बाप के कार्य में सहयोग देने लगी है। छोटी-सी उम्ररिया में सयानों की तरह कार्य करना शुरू कर दी है। यह सब इस लिए कि उसका भाई पढ़लिख कर आगे बढ़ सके।

मां-बाप के कमाने से पारिवारिक गाड़ी नहीं चलने के कारण छोटी वय वाली राधा कुमारी भी मां-बाप साथ काम करने के लिए निकल पड़ती हैं। प्रायः इन लोगों के द्वारा ठेका पर कार्य लेकर कार्य को निपटारा किया जाता है। ऐसा करने से कुछ ही समय में मोटी रकम मिल जाती है।
इस तरह दीदी बाल मजदूर बन गयी है। इस परिवार में लड़का को आगे और लड़की को पीछे रखा जा रहा है। भोजन में असमानता के कारण दीदी छोटी और भाई कद में बड़ा दिख रहा है। आर्थिक असमानता के कारण इस परिवार के सामने ऐसी परिस्थिति बन गयी है।
आलोक कुमार
9939003721