महादलितों की समस्याओं को लेकर सीएम और डीएम को मेल किया
वर्ष
1989 में 27 लोगों को पर्चा दिया गया
अब भी पर्चाधारी जमीन पर पैर जमा नहीं सके हैं
हिलसा। बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार के द्वारा अभिकर्ता खाता पुस्तिका 27 महादलितों को दिया गया है। इसमें प्रत्येक महादलितों को डेढ़ डिसमिल जमीन दी गयी है। खाता संख्या 197
और खेसरा संख्या
2457 है। इस पर कैलाश सिंह का कब्जा है।
यह हाल नालंदा जिले के हिलसा प्रखंड में कमता पंचायत का है। कमता पंचायत के कमता गांव में महादलित मुसहर समुदाय को सरकार के द्वारा जमीन मिली थी। जिसपर कैलाश सिंह नामक व्यक्ति का कब्जा है। महादलित मुसहर समुदाय को डेढ़ डिसमिल गैरमजरूआ जमीन दी गयी है। इसका रकवा 1 बीघा है। खाता संख्या 197
और खेसरा संख्या
2457 है। इस पर कैलाश सिंह नामक व्यक्ति का कब्जा हो गया है। महादलित मुसहर समुदाय के लोगों के द्वारा कई प्रयास किया गया कि उक्त जमीन पर कब्जा काबिज हो सके। इसके लिए हिलसा प्रखंड कार्यालय में कई दफा आवेदन भी दिया गया है। नतीजा सिफर है।
जब से सत्ता में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आये हैं। तब से महादलितों में हिम्मत आ गया है। सुशासन सरकार के मुखिया नीतीश कुमार और राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रमई राम ने एलान कर रखे हैं कि जिनको सरकार परवाना/पर्चा दे रखी है। अगर परवाना रहते हुए भी जमीन पर कब्जा नहीं हो सकी तो सरकार अपने तंत्र से परवानाधारकों को जमीन पर कब्जा दिला देगी।
परवानाधारक महादलितों को जमीन पर कब्जा दिलाने का आग्रह किया गया है। इसके अलावे बाद में प्रक्रियानुसार बीपीएल कार्डधारियों को इन्दिरा आवास योजना के तहत मकान बनाने की अनुशंष करने का भी आग्रह किया गया है।
क्रमांक परवानाधारकों का नाम पिता/पति का नाम
1. पाचु मांझी चमारी मांझी
2. पप्पु मांझी चमारी मांझी
3. चमारी मांझी बंधु मांझी
4. रामधनी मांझी झखड़ा मांझी
5. कैलू मांझी रामधनी मांझी
6. बिन्दी मांझी सुरजू मांझी
7. कारू मांझी मंगल मांझी
8. सजन मांझी मंगल मांझी
9. बंगाली मांझी वृहस्पत मांझी
10. छट्टू मांझी बंगाली मांझी
11. बिकन मांझी वृहस्पत मांझी
12. मंहगू मांझी वृहस्पत मांझी
13. बौधी मांझी मंहगू मांझी
14. बौधू मांझी रामधनी मांझी
15. डोमर मांझी दसई मांझी
16. रामनाथ मांझी डोमर मांझी
17. बुद्धु मांझी दसई मांझी
18. चन्द्रदीप मांझी विष्णु मांझी
19. काली चरण मांझी बुधानी मांझी
20. विलाश मांझी हरंगी मांझी
21. गरीबन मांझी हरंगी मांझी
22. श्री जानकी मांझी हरंगी मांझी
23. केशर मांझी पूना मांझी
24. शिवबालक मांझी पूना मांझी
25. नन्दे मांझी पूना मांझी
26. मिन्दर मांझी रामधनी मांझी
27. सुरेश मांझी विकन मांझी
जिला-नालंदा, प्रखंड- हिलसा,पंचायत- कमता और गांव- कमता की महिलाएं जन्नत से कार्ड रखी हैं।
इसको सबूत के तौर पर दिखाते हुए।