Thursday 15 August 2013

सड़क दुर्घटना में प्रखंड शिक्षिका घायल होकर हॉस्पीटल में




पैर की एड़ी में चोट
दानापुर। दानापुर अनुमंडल में स्थित जमसौता मुसहरी में प्रखंड शिक्षिका लालमति देवी रहती हैं। यहां से नियमित उत्क्रमित मध्य विघालय,चन्ढौस मठिया, पालीगंज में जाकर शिक्षण कार्य करती हैं। शिक्षण कार्य करके घर वापसी के क्रम में 13 अगस्त,2013 को हथियाकंद सराय पंचायत के उसरी गांव में सड़क दुर्घटना में घायल हो गयीं। घायलावस्था में शिक्षिका को भूतनाथ रोड, पटना में स्थित मानव ऑर्थोपैडिक एण्ड मेटरनिटी होम में दाखिल कराया गया। जहां खतरे से बाहर हैं। उनको एड़ी में लगी चोट का ऑपरेशन करके प्लास्टर चढ़ा दिया गया है।
गैर सरकारी संस्था प्रगति ग्रामीण विकास समिति के संस्थापक सदस्य विट्टेश्वर सौरभ ने बताया कि मेरी पत्नी प्रखंड शिक्षिका लालमति देवी को 13 अगस्त को एड़ी में चोट लगी है। टू व्हीलर मोटर साइकिल में बैठकर आ रही थीं। आगे ट्रक को चालक तेज रफ्तार से भगाकर चल रहा था। इस ट्रक को ऑवरटेक करने के दरम्यान मोटर साइकिल ट्रक से जा टकराया। मोटर साइकिल को चलाने वाले को कुछ नहीं हुआ। मेरी पत्नी को एड़ी में चोट लग गयी। एड़ी की मोटी चमड़ी लटक गयी। इसको मरम्मत करने के लिए डा. अजय कुमार मानव ने ऑपरेशन करके प्लास्टर चढ़ा दिया है। अभी हालत ठीक है। संभवतः 16 अगस्त को डा.अजय कुमार मानव प्लास्टर काटकर घाव को देखेंगे। कई स्टीच पड़ा हुआ। अगर घाव सामान्य रहा था। तो खुशी की बात होगी।
आज प्रगति ग्रामीण विकास समिति के लोगों ने प्रखंड शिक्षिका की कुशलक्षेम जानने हॉस्पीटल गये। हॉस्पीटल जाने वालों में पुष्पा फ्लोरा लकड़ा, मंजू डुंगडुंग, मालाश्री, सन्नी चौधरी, अनवर भाई आदि गये। दो घंटे तक रहने के बाद हॉस्पीटल से वापस आ गये।
आलोक कुमार