Sunday, 8 November 2015

मेहनती हैे दयाल शरण

खराब सीएफएल को बनाते दयाल शरण  
पटना। कुर्जी मोड़ से आगे है दयाल शरण की दुकान। विभिन्न तरह की तस्वीरों में फ्रेम लगाकर तस्वीरों को सुन्दर और आर्कषक बनाते हैं। दयाल शरण को कुछ पल मिलता है तो खराब सीएफएल को बनाने में लग जाते हैं। यह कहना अतियोक्ति नहीं होगी कि दयाल शरण दूसरे के घरों को आर्कषक और सुन्दर बनाने में लगते हैं। अपना घर को शानदार नहीं बना सके। उसी तरह घरों को उजाला करने वाले दयाल शरण की जिदंगी में अंधेरा ही पसरा हुआ है।
और देखते ही देखते खराब सीएफएल
को बना दिए
आलोक कुमार
मखदुमपुर बगीचा, दीघा घाट,पटना।

No comments: