उम्र के कारण पेंशन से ही महरूम कर दिये जाते जगेश्वर मांझी को
बोधगया। उम्र के घनचक्कर में जगेश्वर मांझी पड़ गये हैं। किसी तरह की नौकरी से अवकाश ग्रहण करने का मसला नहीं है। यह मसला इंदिरा गांधी राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा पेंशन को लेकर है। जगेश्वर ने जो कार्ड दिखाया है। उसमें एक में 53 और दूसरे में 55 साल दिखाया गया है। इतना तो कहा जा सकता है कि यह सब कार्ड बनाने वाले लोगों की मनमर्जी और गरीबों को तंग करने की साजिश होती है। इस समय वह काफी परेशान हैं। उम्र कम होने के कारण पेंशन लेने से महरूम हो जा रहा है।
गया जिले के बोधगया प्रखंड में मोचारिम पंचायत के मोचारिम महादलित टोले में जुगेश्वर मांझी रहते हैं। आनेजाने वाले लोगों को आपबीती बयान करके थक गया है। यह कोई ईमानदार अफसर ही एक झटके में जगेश्वर मांझी की समस्या हल कर सकते हैं। अपनी समस्या के पक्ष को मजबूत करने के लिए घर के बक्सा में बंद करके रखे कार्ड को लाकर दिखाता है। अब आप ही ‘साहब’निर्णय करें। आखिर हम अनपढ़ों के साथ खेलवाड़ किया जाता है?

आलोक कुमार