Wednesday, 11 December 2013

ऐतिहासिक दिवस पर 11.12.13 को प्रो.नवल किशोर चौधरी का अनशन


पटना। मगध महिला कॉलेज के प्रवेश द्वार को सरकार के द्वारा बंद करने तथा कॉलेज की छात्राओं पर पुलिस लाठी चार्ज के खिलाफ आज ऐतिहासिक दिवस पर 11.12.13 को पटना विश्वविघालय के समाज विज्ञान संकाय के डीन प्रो.नवल किशोर चौधरी मगध महिला कॉलेज की छात्राओं के समर्थन में उतर आये। जिस मुख्यद्वार को मुख्यमंत्री बंद करवाने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं पर तकिया लगाकर एक दिवसीय अनशन किये। इनको साथ शिक्षक और छात्राओं ने दिये। डा.विध्या रानी रॉय,डा. सुधा सिन्हा, डा. शशि शर्मा,डा. भारती बागची,डा.सुदर्शन चौहान,डा.मीरा वर्मा,डा.अरूण, प्रो. जर्नादन प्रसाद,डा.रेणु रंजन,डा.खुर्शीद जहा,डा.पूनम सिंह,डा.आशा सिंह,डा.शाहीदा खानम के अलावे कई दर्जना छात्राओं ने भी हिस्सा लिया।
 मालूम हो कि दीघा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 11 अक्तूबर,2013 को लोकनायक जयप्रकाश जी के जयंती के अवसर पर लोकनायक गंगा पथ का शिलान्यास किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विस्तार से जनता को समझा रहे थे कि दीघा से दीदारगंज तक निर्मित सड़क पर .एन. सिन्हा समाज अध्ययन संस्थान के सामने से लेकर पटना सिटी तक सात किलोमीटर की दूरी तक फ्लाई ओभर बनेगा। यही नहीं गांधी संग्रहालय के पास एक बहुत बड़ा सभ्यता द्वार बनेगा जिसे जर्मनी के एक कम्पनी को टेंडर दिया गया है। इस द्वार के निर्माण में 80 टन स्टील लगेगा। और वही पर एक विश्व स्तरीय दिल्ली के साइंस भवन की तरह कन्वेंशन हॉल बनेगा जिसमें पांच हजार लोगो के बैंठने की व्यवस्था रहेगी। साथ ही उसके बगल में एक बहुत बड़ा फूड पार्क बनेगा जिसमें शुद्ध देशी बिहारी भोजन के साथ साथ सभी राज्यों का व्यजंन यहां मिलेगा और विदेशी भोजन का भी प्रबंधन रहेगा। ये पूरा क्षेत्र गांधी संग्रहालय से लेकर मगध महिला कॉलेज के बीच में बनेगा। गांधी संग्रहालय से लेकर सिटी एसपी तक का आवास खाली कराने की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है। गंगानदी के जल उफान के समय जिला जज के मकान के ऊपर खतरा मंडराने लगा था। इसके आलोक में जिलाजज को पटना के सीनियर एसपी के आवास में सिप्ट किया जा है। वहीं एसएसपी पटना को चिड़ियाखाना के पास आवास दिया गया है। सिटी एसपी को भी उसी इलाके में आवास दिया गया है।
मुख्यमंत्री जी के ड्रीम प्रोजेक्ट में आड़े आने वाले मगध महिला कॉलेज के मुख्य द्वार आने लगा है। जब इसकी भनक 1 दिसम्बर,2013 को कॉलेज परिसर में पसरी तो शिक्षक और छात्राओं का तेवर गरम हो गया। कॉलेज के मुख्य द्वार को बंद करके पीछे वाले द्वार से निकलने का मार्ग को लेकर सरकार और कॉलेज की शिक्षिका और छात्राओं के बीच में रोड़ा अटक गया है। सोमवार 9 दिसम्बर,2013 को मगध महिला कॉलेज के हजारों की संख्या में सड़क पर उतरकर विरोध करने पर पुलिस ने लाठी चटकाई। इसमें दर्जनों को पुरूषों की लाठी खानी पड़ी। मगध महिला कॉलेज की पूर्व महासचिव अनुपमा कुमारी को हाथ में चोट है। अभी हिन्दु विश्वविघालय से पीजी कर रह रही हैं। वह छात्र आंदोलन को सहयोग करने आयी हैं।
आलोक कुमार