Alok Kumar
पटना।
कम कीमत में
मार्केट में चाईनीज
समान उपलब्ध है।
कम्प्यूटर , मोबाइल , घड़ी , खिलौने
आदि के बाद
हवा हवाई भी
बाजार में उपलब्ध
है। चाईनीज इलेक्ट्रिक
रिक्सा को हवा
हवाई कहा जाता
है। हवा हवाई
आई है खूब
कमाई है का
नारा भी गूंजने
लगा है।
भारतीय धरती पर चाईनीज उत्पादों का प्रयोगः क्रिश्चियन
कॉलोनी , लोदीपुर , नाला पर
श्रीकृष्णा सेल्स एजेंसी के
कर्ताधर्ता अश्वनी कुमार कहते
हैं कि टेम्पो
मालिक एवं चालकों
के लिए एक
खुशखबरी है। अब
आपके सपने साकार
होने वाले है।
1 लाख 24 हजार रूपए
में चाईनीज इलेक्ट्रिक
रिक्सा प्राप्त हो सकता
है। अगर आप
नकद नहीं खरीद
सकते हैं तो
आप 12,18 और 24 महीने के
आसान किश्त पर
भी रिक्सा प्राप्त
कर सकते हैं।
बस पूंजी लगाएं
और अधिक पैसा
कमाएं। फाईनेंस की सुविधा
भी उपलब्ध है।
12 बोल्ट 90 एएमपी की 4 बैटरी का कमालः इस
4 बैटरी को पूरा
चार्ज करने में
6 से 7 घंटे का
समय लगता है।
जिसमें डेढ़ यूनिट
बिजली खर्च होती
है। आप अपने
घर की बिजली
से भी चार्ज
कर सकते हैं।
एक बार पूरा
चार्ज करने पर
यह गाड़ी 80 किलोमीटर
दौड़ती है।
कान फारू आवाज और धुंआ फेकू गाड़ी नहीं: यह गाड़ी
किरासन तेल , रसोई
गैस , डीजल , सौर
उर्जा , पैट्रोल आदि से
चलने वाली नहीं
है। इसमें इंजन , गेयर और
क्लच्च नहीं है।
यह गाड़ी वायु
और ध्वनि प्रदुषण
रहित है। यह
बैटरी चालित रिक्सा
है। यह पर्यावरण
प्रिय लोगों के
लिए बेस्ट फ्रेंड्स
है। रोड टैक्स
और न रजिस्ट्रेशन
कराने का ही
लफड़ा है। एक
सीट पर दो ,
दूसरे सीट पर
दो और चालक
सीट पर दो
ही बैठ सकते
हैं। चालक को
मिलाकर 6 लोग आसानी
से सफर कर
सकते हैं। अन्य
टेम्पो की तरह
ही भाड़ा वसूला
जाता है।
No comments:
Post a Comment