
तब
शव से उठते
दुर्गंध से परेशानीः
इस राह से
आवाजाही करने वाले
लोग नाक पर
रूमाल रखकर जाने
को मजबूर हो
जाते थे। पब्लिक
डिमांड पर झुक
गया आसमान की
तरह पूर्व मध्य
रेवले ने शव
को सुरक्षित रखने
की व्यवस्था न
करके जमीन देने
पर सहमति जता
दी। पूर्व मध्य
रेलवे के दानापुर
अनुमंडल के द्वारा
जमीन देने पर
लॉयन्स सेवा मिशन
ट्रस्ट ने शीत
शव गृह निर्माण
कर दिया है।
इसके साथ ही
शव को बाहर
रखना बंद कर
दिया गया है।
लॉयन्स
सेवा मिशन ट्रस्टः
ऐतिहासिक दिन लॉयन्स
सेवा मिशन ट्रस्ट
का। इसके द्वारा
पटना जंक्शन परिसर
में नवनिर्मित शीत
शव गृह को
1 जुलाई , 2013 को लोकार्पण
कर दिया। मौके
पर माननीय सभापति , बिहार विधा परिषद
के कर कमलों
से संपन्न हुआ।
इस अवसर पर
अन्तर्राष्ट्रीय निदेशक लायन वी . के . लूथरा ,
मंडल रेल प्रबंधक ,
दानापुर एल . एम . झा , वरीय
वाणिज्य पदाधिकारी , दानापुर ए . के . रजक ,
वरीर आरक्षी अधीक्षक
, रेल यू . के .
सिन्हा के साथ
अन्तर्राष्ट्रीय सचिव लायन
अशोक गर्ग , अन्तर्राष्ट्रीय
कोषाध्यक्ष लायन राजकुमार
अग्रवाल और सेलटर
ट्रस्टी लायन डा . डी . राम
उपस्थित थे।

Alok
Kumar
No comments:
Post a Comment