गया।
बिहार में लोक
सभा का चुनाव
6 चरणों में हो
रहा है। प्रथम
चरण 10 अप्रैल,द्वितीय चरण
17 अप्रैल,तृतीय चरण 24 अप्रैल,चतुर्थ चरण 30 अप्रैल,
पांचवी चरण 7 मई और
अंतिम षठी चरण
12 मई है। इसके
साथ ही आचार
संहिता का औचित्य
नहीं रह पाएगा।
इसके आलोक में
निर्धनतम क्षेत्र नागरिक समाज
के सहयोग प्राप्त
करके सुदूर ग्रामीणांचल
में कार्यशील एनजीओ
प्रगति ग्रामीण विकास समिति
ने कैडर प्रशिक्षण
शिविर करने का
एलान किया है।
नयी सरकार के
गठन को लेकर
जश्न मनाने का
मौका 16 से 18 मई तक़
दिया गया है।
प्रगति
ग्रामीण विकास समिति के
परियोजना समन्वयक अनिमेष निरंजन
ने बताया कि
गया, जहानाबाद, नालंदा,
कटिहार, बांका, अररिया और
भोजपुर जिले के
जिला समन्वयकों की
बैठक की गयी।
इस बैठक में
तय किया गया
कि कैडर प्रशिक्षण
शिविर किया जाएं।
शिविर का कार्यक्रम
यूं है, मुख्यमंत्री
के गृह क्षेत्र
नालंदा जिले के
एकंगर सराय में
14 और 15 मई को,
नक्सल प्रभावित क्षेत्र
भोजपुर जिले के
सहार प्रखंड में
14 और 15 मई को,
नालंदा जिले के
हिलसा प्रखंड में
19 और 20 मई, बांका
जिले के चांदन
प्रखं डमें 20 और
21 मई को, कटिहार
जिले के समेली
प्रखंड में 21 और 22 मई
को, इसी जिले
के कुर्सेला में
24 और 25 मई को,
अररिया जिले के
नरपतगंज प्रखंड में 24 और
25 मई को, भोजपुर
जिले के अगीआंव
प्रखंड में 25 और 26 मई
को, गया जिले
के बोधगया प्रखं
डमें 27 और 28 मई को
और इसी जिले
के मोहनपुर प्रखंड
में 30 और 31 मई को
होगा।
दो
दिवसीय कैडर प्रशिक्षण
शिविर में 40 युवाजन
भाग लेंगे। इनकी
आयु 18 से 45 साल की
होगी। प्रशिक्षण शिविर
में भूमि अधिकार
अभियान, स्वास्थ्य, मनरेगा, जातिगत
भेदभाव, सरकारी योजनाएं, महिला
हिंसा, आरटीआई आदि पर
फोकस डाला जाएगा।
आलोक
कुमार
No comments:
Post a Comment