Tuesday 5 August 2014

‘बेहतर ढंग से रिपोर्ट प्रेषित करने से कार्य में निखार आना स्वभाविक’

पटना। बेहतर ढंग से रिपोर्ट प्रेषित करने से कार्य में निखार आना स्वभाविक है। यह विचार नव नियुक्त परियोजना प्रबंधक का है। जो जिला समन्वयकों को संबोधित कर रहे थे। 7 जुलाई,2014 से प्रगति ग्रामीण विकास समिति से जुड़े हैं। इनके अधीन आठ जिले है। गया,जहानाबाद,नालंदा,बांका,अररिया,कटिहार , दरभंगा और भोजपुर। पैक्स से सहयोग लेकर भूमि अधिकार और स्वास्थ्य के ऊपर में कार्य किया जाता है। इसके अलावे मनरेगा,आरटीआई, घरेलू हिंसा, एससी/एसटी एक्ट और भेदभाव।
परियोजना प्रबंधक ने विभिन्न प्रकार के फॉमेंट बनाए हैं। जो कार्य को एकरूपता प्रदान करेंगा। हमलोग बहुत कार्य किए हैं। सभी कार्य को एकीकरण करने में पिछड़ गए हैं। वक्त की मांग है कि रिपोर्ट अघतन हो। किसी के द्वारा मांग करने पर तुरंत उपलब्ध करा सके। इस अवसर पर दरभंगा जिले के जिला समन्वयक बीके सिंह ने कहा कि आवासीय भूमिहीनों और वासभूमि के पर्चा देने वाले आवेदनों का फोलाअप करते हैं। इस संदर्भ में जन प्रतिनिधि और सरकारी पदाधिकारियों से वार्ता भी करते हैं। यह तय किया गया कि बिना कार्ययोजना के रिपोर्ट ग्रहण किया जाए।

आलोक कुमार

No comments: