Every village in the 5 handpumps start
40
families at a school open
दानापुर। सूबे के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी जोड़ीदार बनाने में लगे हुए हैं। कहते हैं कि वे खुद कार्यापालिका को और बिहार विधान सभा के अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी विधायिका को देख रहे हैं। तीसरे जोड़ीदार की खोज जारी है। जो न्यायापालिका में कार्य कर सकें। हम चाहते हैं कि तीन जोड़ीदारों के बल पर वंचित समुदाय के हितार्थ शानदार कार्य कर सकें।
आज रविवार को दलित अधिकार मंच , बिहार , पटना के तत्तावधान में महादलित समारोह मनाया गया। इसका उद्घाटनकर्ता जीतन राम मांझी , मुख्यमंत्री , बिहार
और
मुख्य अतिथि उदय नारायण चौधरी , अध्यक्ष , बिहार
विधान सभा थे। अध्यक्षता बाबू लाल मांझी और संचालन नरेश मांझी ने किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि अगर दलितों की जनसंख्या को सही ढंग से सर्वें कराया गया। तब हम 25 प्रतिशत हो
जाएंगे। इतनी जनसंख्या अन्य जातियों की नहीं है। तब दलित ही मुख्यमंत्री होंगे। मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी अथवा बिहार विधान सभा के अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी हो सकते हैं ! एक दिन
क्षुद्र जातियों का ही राज आ जाएगा ! इसी सिलसिले
में कहा कि सर्वें करने आने वाले लोगों को निःसंकोच होकर पेट में पलने वाले शिशु का भी सर्वें करा लें। हमलोग अभी 16 प्रतिशत है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब अब नगर निगम कार्य क्षेत्र में रहने वाले लोगों को वासगीत पर्चा मिलेगा।
केवल जरूरी है कि 12 साल से
अधिक दिनों तक रहे। यह सवाल उठाया कि क्या एसटी / एससी उजड़ने के लिए नहीं बने हैं ! ठसको लेकर
कहा कि आवासीय प्रमाण - पत्र मांगने वालों को पहले वासगीत पर्चा निर्गत करें। वासगीत पर्चा विशुद्ध महिलाओं के नाम से जारी किया जाएगा। इसी तरह इन्दिरा आवास योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में और अरबन एरिया में राजीव आवास योजना से बहुमंजिला भवन बनेगा। नौकरशाहों की कंजूसी का पर्दाफास करते हुए कहा कि काफी कम संख्या में प्रोजेक्ट बनाते हैं। ऐसे लोग कहते हैं कि धनराशि नहीं है। साहब आप प्रोजेक्ट बनाएं। अगर धनराशि बाधा बनती है। तो खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के घर के सामने धरना देंगे और उनसे धनराशि विमुक्त करने की मांग करेंगे।

Alok Kumar
No comments:
Post a Comment