Friday 19 December 2014

9 माह से जल बिन मछली की तरह छटपटा रहे हैं बुटाई


पूर्व मध्य रेलवे ने 2 कट्टा जमीन ली
बुटाई चौधरी को 12 लाख रू.मुआवजा मिला नहीं

पटना। पूर्व मध्य रेलवे ने दीद्या से सोनपुर तक रेल सह सड़क सेतु निमार्ण के लिए भूमि अधिग्रहण किया है। इस अधिग्रहण के शिकार दीघा चौहट्टा के बुटाई चौधरी भी हुए हैं। मजे की बात है कि कट्टा जमीन लिए 9 माह चले जाने के बाद बतौर मुआवजा 12 लाख रू. बुटाई चौधरी को प्राप्त नहीं हुआ है। इसके कारण प्रभावित जल बिन मछली की तरह छटपटा रहे हैं।पाया नम्बर 34 निर्माण में श्री चौधरी की जमीन अधिग्रहण की गयी है। सपरिवार ठंडक में झोपड़ी बनाकर रहने को बाध्य हैं।
बताते चले कि पाया नम्बर 34 स्वतः जमीन के अंदर नहीं जाने के कारण जबर्दस्ती धंसाया गया है। उसी तरह पाया नम्बर 35 को किया गया है। इसी तरह पाया नम्बर 36 को भी करना है। पाया नम्बर 34 को दुरूस्त कर दिया गया है। पाया नम्बर 35 और 36 पर विवाद खड़ा कर दिया गया है। यहां के लोगों ने अभी काम बंद करवा दिया है। यह कार्य दशहरा पर्व के बाद से ही बंद है। इसका असर रेल सह सड़क निर्माण कार्य पर पड़ने लगा है। कई सालों से दिए गए निर्धारित कार्य 31 मार्च 2015 तक समाप्त करने का आसार दिख नहीं रहा है। अब इसे बढ़ाकर 30 जून 2015 तक कर दिया गया है। अब देखना है कि कबतक पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा बंद पाया निर्माण को शुरू कर पा रहा है। अव्वल लोगों को मुआवजा देना ही होगा ताकि विवाद को समूल समाप्त किया जा सके।

आलोक कुमार

No comments: