Saturday 6 December 2014

पीएमसीएच में विकलांग अनशनकारी वाटर सलाईन चढ़वाने जाते हैं...........


मुख्यमंत्री  21 सूत्री मांग मान लें

विपक्षी दल के नेताओं का आगमन जारी

पटना। पीएमसीएच में विकलांग अनशनकारी वाटर सलाईन चढ़वाने जाते हैं...........और वहां से लौटकर आकर कारगिल चौक के पास अनशनकारी अनशन करने लगते हैं। यह सिलसिला 3 दिसम्बर से जारी है। गांधी मैदान से जुलूस निकालकर आर.ब्लॉक चौराहे तक पहुंचे कि वहां से आगे पुलिस बढ़ने नहीं दिया। इसके बाद मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के समक्ष प्रदर्शन करने लगे। 21 सूत्री मांग पत्र पेश किया गया। वहां से उपेक्षित होने के बाद बिहार विकलांग अधिकार मंच से जुड़े विकलांगों ने कारगिल चौक के पास अनशनक करने लगे। यहां पर उनकी हालत खराब है।

आज चौथे दिन विपक्षी नेता मिलने आएः प्रत्येक दिन अनशनकारियों की स्थिति बढ़ती जा रही है। इंटरनेशनल विकलांग महामंच के अध्यक्ष एवं राजस्थान निवासी राजेन्द्र ढिंढारिया, बिहार विकलांग अधिकार मंच के राज्य सचिव राकेश कुमार, वरिष्ठ सदस्य अभिनाश कुमार नागा , बिहार विकलांग अधिकार मंच के विशेष सचिव अन्तरराष्ट्रीय विकलांग खिलाड़ी अनुराग चन्द्रा रामाशीष दास, अनशन कर रहे हैं। आज बैंडमिंटन खिलाड़ी नीतेश कुमार भी जुड़ गए। बिहार विधान सभा के सदस्य डा.अरूण सिन्हा और नीतीश नवीन आकर अनशनकारी विकलांगों से मिले। इस मसले को बिहार सभा में रखने का वादा किया। 

पुलिसकर्मियों ने रात में उठाकर विकलांगों को पीएमसीएच ले गएः प्रथम बार मंच के वरिष्ठ सदस्य अभिनाश कुमार नागा को पुलिसकर्मी पीएमसीएच ले गए। केवल पीएमसीएच से सलाईन उपलब्ध कराया गया। इसके बाद नौ सौ रू.की दवा खरीदारी करने लिए मेडिसिन लिख दिया। अभिनाश को जमीन पर सुलाकर पानी चढ़ाया गया।इसके बाद चंद घंटों के बाद भारी संख्या में पुलिसकर्मी पहुंचे और विकलांग अनशनकारियों को उठाकर पीएमसीएच लेकर चली गयी। इस बार वहां पर अनशनकारियों को बेड दिया गया।

पुलिसिया ज्यादती की खबर सुनकर विकलांग आने लगेः अनशनकारी विकलांगों से सहानुभूमि जताने और 21 सूत्री मांग पर दबाव बनाने विकलांग आने लगे। मंजू कुमारी,किरण कुमारी, पूनम कुमारी, आशीष कुमार, अजय कुमार, रंजीत कुमार, आलोक कुमार,हीरालाल वर्मा, गौतम कुमार, गुछ्डू कुमार, मो. एजाजुल आलम के अलावे दर्जनों लोग आए। सभी ने एक स्वर से मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी से आग्रह किया है कि हम विकलांगों की मांग को मान लें।

केन्द्रीय पेयजल एवं स्वच्छता राज्य मंत्री रामकृपाल यादव आएंगे? केन्द्रीय पेयजल एवं स्वच्छता राज्य रामकृपाल यादव अनशकारी विकलांगों से मुलाकात करने आने वाले हैं। 7 दिसम्बर को 11 बजे आने की संभावना है। मंत्री महोदय विकलांगों की समस्याओं को पीएम नरेन्द्र मोदी के समक्ष रखेंगे। जो केन्द्रीय सरकार के अनुरूप मांगों को केन्द्रीय स्तर पर और राज्य स्तर की मांग को मुख्यमंत्री से हल करवाने का प्रयास करेंगे।


आलोक कुमार

No comments: