वर्तमान ,पूर्व मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री का पुतला दहन किया
संविदा पर बहाल ए.एन.एम.कर्मियों ने
किया धरना और प्रदर्शन

यह संयोग देखे कि बिहार कॉन्ट्रैक्ट
ग्रेड ‘ए’ नर्सेंज
एसोसिएशन के बैनर तले धरना एवं प्रदर्शन के 19 दिन मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी,पूर्व
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह का पुतला दहन किया।
इसमें 38 जिले के नर्सेंज भाग लिए। कारगिल चौक के
पास पुतला दहन के समय नर्सों ने अपनी एक सूत्री मांग को लेकर आंदोलन को तेज करने
का संकल्प लिया। नर्सेंज की रिजल्ट में हुई धांधली में वैसे राज्य के बाहर के
अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है जिसके पास अपना बिहार के सरकारी अस्पतालों
में कार्य करने का अनुभव नहीं है। राज्य कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा घोर धांधली
की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। इस अवसर पर एपवा बिहार की राजाध्यक्ष सरोज
चौबे,सह सचिव अनीता सिन्हा, एसोसिएशन की अध्यक्ष नीलम कुमारी,उपाध्यक्ष रीना कुमारी, महासचिव प्रमिला
कुमारी,सचिव रूबी कुमारी, विथिका विश्वास, सुषमा पैट्रिक,
शालिनी जोसेफ आदि प्रमुख हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार
इन्दिरा गांधी ह्नदय रोग संस्थान की 20, दरभंगा
मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल की 28 समेत 700 नर्सेंज को फेल करार दिया गया है। यह बताया गया कि बिहार में
अव्वल रिजल्ट देने वाली कुर्जी होली फैमिली हॉस्पिटल और नाजरेथ हॉस्पिटल की
नर्सेंज को शिकार बनाकर फेल करा दिया गया है।

आलोक कुमार
No comments:
Post a Comment