राजेन्द्र सर्जिकल ब्लॉक में भर्त्ती
पटना। गत रविवार को जग्गी राय खेत में काम कर रहा था। इतने में जमुई जिले के जंगल से भालू आया और आक्रमण कर दिया। अप्रत्याशित आक्रमण करने से जग्गी राय घायल हो गया। उसकी पत्नी फूलमंति देवी ने उठाकर पीएमसीएच लाया। जांचोपरांत चिकित्सक ने जग्गी को भर्त्ती कर दिया। राजेन्द्र सर्जिकल ब्लॉक में जग्गी राय (55 साल ) ने
कहा कि 28 दिसम्बर 2014 को खेत में काम कर रहे
थे। करीब 10 बजे दिन में मस्तमौला भालू आ धमका। इसके बाद जोरदार ढंग से
दाहिने अलंग पर हमला करने लगा। हाथ और आंख में जोरदार चोट है। हाथ तो फाड़ दिया है।
नाजुक आंख बच गयी है। जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र के जातामोड़ गांव में रहते
हैं। यह अप्रत्याशित हमला को देखकर गांव वालों ने हल्ला मचाया तो भालू छोड़कर जंगल
की ओर फरार हो गया।
आलोक कुमार
No comments:
Post a Comment