Sunday, 15 February 2015

वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को लगातार छठी बार हराया



पीएम मोदी ने टीम इंडिया को दी बधाई

टीम इंडिया से पटकनी खाने के बाद टी.वी.को उठाकर पटकने लगे

टीम इंडिया के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को फील्ड में उतारा। टीम इंडिया ने विराट कोहली के शानदार 107 के बल पर 7 विकट खोकर 300 रन बनाए। इसके जवाब में पाकिस्तान 224 रन बनाकर मात खा गए। इस तरह टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 76 रनों से रौंद दिया। वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को लगातार छठी बार हरारा रिकॉड बरकरार रखा। विराट कोहली को मैन ऑफ दी मैच से नवाजा गया। इस जीत के साथ ही क्रिकेट जगत में हर्ष का माहौल व्याप्त हो गया। विशेष कर भारत में जश्न का माहौल है। वहीं पाकिस्तान में मातम छा गया है। आक्रोशित लोगों ने टीम इंडिया से पटकनी खाने के बाद टी.वी.को उठाकर पटकने लगे हैं। आस्ट्रेलिया के एडिलेड में वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की जीत के साथ ही पाकिस्तान को 4 साल तक इंतजार करना पड़गा। वर्ल्ड कप मैच के दौरान एक हारता और दूसरा जीतता है। इसका मतलब नहीं कि गुस्से से लाल होकर बर्बादी के कगार की ओर कदम बढ़ाने लगे। यह तो शुरूआती दौर है। अगले मैच में पाकिस्तान फतह कर सकता है। हो  सकता है कि सेमीफाइनल अथवा फाइनल में टीम इंडिया से भिड़ंत पाकिस्तान से हो जाए। वहां पर पाकिस्तान हार..........।


आलोक कुमार

No comments: