Friday, 27 February 2015

अपेंडिक्स का ऑपरेशन करने के बाद गायब है किडनी ?


राइट किडनी छोटी है मगर सोनीग्राफीक्ली नॉमल है


वजीरगंज। प्लीज, किसी अच्छे चिकित्सक से दिखाकर दुखवा दूर कर दीजिए। वह अपने  परिवार के लोगों से आराधना करने लगी। धनबाद में रहने वाले स्व0 प्रदीप कुमार की पत्नी गायत्री देवी की बेटी पिंकी देवी हैं। 25 साल की पिंकी देवी का विवाह खन्दकपर (माली टोला),बिहारशरीफ,नालंदा में रहने वाले श्री रामचन्द्र मालाकार के पुत्र संजीत कुमार मालाकार के संग हुआ। जब से वह (मार्च 2014) ससुराल आयीं हैं। तभी से निरोग नहीं रहने लगीं। केवल तकलीफ झेलती रहीं।

इस संदर्भ में वजीरगंज प्रखंड के कनारचट्टी पंचायत के महादेवा गांव में रहने वाले लखन भगत के पुत्र और राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश सचिव डा.विजय कुमार कहते हैं कि हमलोग 5 भाई और 2 बहन हैं। बहन गायत्री देवी की बेटी पिंकी देवी बीमार रहने लगीं। मैयके और ससुराल के चैन और सुख छिन गया। वह बारम्बार शिकायत करती थीं कि पेट में दर्द हो रहा है। वह अपने पति परमेश्वर संजीत कुमार से भी आग्रह करती थीं। किसी तरह से आप  हरदम पेट में उठने वाला दर्द से छुटकारा दिलवा दें। इस तरह की नव नवेली दुल्हन आग्रह से ससुर श्री रामचन्द्र मालाकार और पति संजीत कुमार ने निर्णय किया कि किसी सुयोग्य चिकित्सक से बेहाल पिंकी देवी को दिखला दिया जाए।

डाक्टर्स कॉलोनी, खन्दकपर, बिहारशरीफ में रहने वाले और पी.एम.सी.एच.के सर्जरी विभाग में सहायक प्राध्यापक के पद पर कार्यरत डाक्टर विनोद कुमार के पास ले जाकर 7 जून 2014 को आशीर्वाद नामक क्लिनिक में दिखाया गया। आगे डा.विजय कुमार ने कहा कि डाक्टर विनोद कुमार ने पिंकी देवी की खून जांच और यूएस कराने का परामर्श दिए। तब उसे कचहरी रोड में स्थित मॉडन डिजिटल एक्स रे यूनिट में रक्त और यूएसजी जांच किया गया।इस यूनिट के डाक्टर एस.के.प्रसाद ने 12 जून 2014 को रिपोर्ट दिए। रिपोर्ट के अनुसार पिंकी देवी की राइट किडनी नॉमल है। इसका साईज 78.5x 24.0mm. और लेफ्ट किडनी भी नॉमल है। 85.00mm. x52.0mm. है। देखा गया कि राइट किडनी छोटी है। मगर सोनीग्राफीक्ली नॉमल है। डाक्टर एस.के.प्रसाद यह विचार दिए कि पिंकी देवी का अपेंडिक्स का ऑपरेशन करके अपेंडिक्स को निकाल दिया जाए।

इस बीच इंसान को जिदंगी देने वाले भगवान से आराधना शुरू कर दी गयी। धरती पर रहने वाले इंसान की जिदंगी बचाने वाले धरती के भगवान के पास पिंकी देवी को संजीत कुमार मालाकार के पिताश्री रामचन्द्र मालाकार ने आनंद क्लिनिक, मंगला नगर, रामचन्द्रपुर, बिहार शरीफ,नालंदा में ले गया। इस एरिया के ख्यातिप्राप्त सर्जन हैं। नई दिल्ली में स्थित लोहिया अस्पताल के पूर्व चिकित्सक और पूर्व उपाधीक्षक सदर अस्पताल, बिहारशरीफ के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर आत्मानंद कुमार से 17 जून 2014 को जांच करवाया गया। रिपोर्ट और जांचोपरांत डाक्टर आत्मानंद कुमार ने अपेंडिक्स का ऑपरेशन कर अपेंडिक्स निकालने का परामर्श दिए। सलाह लेने के बाद पिंकी देवी का ऑपरेशन डाक्टर आत्मानंद कुमार के ही आनंद क्लिनिक में अपेंडिक्स का ऑपरेशन किया गया।

संजीत कुमार मालाकार ने कहा कि आनंद क्लिनिक में ऑपरेशन करवाने के दो-तीन माह के बाद से पिंकी देवी को पेट में दर्द उठने लगा। तब वह पिंकी देवी को लेकर ससुराल धनबाद चला गया। इधर-उधर से दवाई लेकर खाने के बाद दर्द खत्म हो जाता था। जब दर्द असहीनय होने लगा तो 9 फरवरी 2015 को डाक्टर आर. बनर्जी से दिखाया। पिंकी देवी ने बताया कि 6 माह से पेट में दर्द हैं। 6 माह के पहले अपेंडिक्स ऑपरेशन करवाया गया। अव्वल साई डायग्नोस्टिक,धनबाद के डाक्टर गणेश कुमार के पास जाकर 11 फरवरी 2015 को यूएसजी कराया गया। रिपोर्ट में नन विजुलाइज राइट किडनी आब्सेंट करार दिया।

श्री गुरूनानक सेवा सदन,रानी रोड,बुद्धा,धनबाद के गायत्री क्लिनिक में जाकर जे.सिंह से 12 फरवरी 2015 को दिखाया गया। यूएसजी कराया गया। क्लिनिक लाब से 13 फरवरी 2015 को रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट में राइट किडनी नॉट सीन लिखा गया है। 
,
राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश सचिव डा.विजय कुमार ने कहा कि मॉडन डिजिटल एक्स रे यूनिट, साई डायग्नोस्टिक,धनबाद और क्लिनिक लाब के रिपोर्टों को आधार बनाकर पिंकी देवी के पति संजीत कुमार मालाकार ने 17 फरवरी 2015 को लहेरी थाना,बिहारशरीफ नालंदा में मामला दायर किया है। इसमें लिखा गया है कि जब धनबाद के चिकित्सकों से इलाज करवाने और जांच रिपोर्ट के बारे में पता चली कि पिंकी देवी की दाहिनी किडनी गायब है तो काफी घबरा गए। इसके आलोक में आनंद क्लिनिक के डाक्टर आत्मानंद कुमार से संर्पक किया गया तो डांट-फटकार करके भगा दिए। इस मामले में संचित कुमार ने अपने पिताश्री रामचन्द्र मालाकार,भाई रंजीत मालाकार,बहन सोनी देवी और सरोज देवी पर आरोप लगाया है कि इनलोगों की मिलीभगत के कारण ही डाक्टर आत्मानंद कुमार ने पिंकी देवी की दाहिनी किडनी निकाल लिया गया है।
संजीत कुमार मालाकार के द्वारा लिखित आवेदन को लहेरी थाना ने स्वीकार कर लिया है। कांड संख्या-39/15 दिनांक 17.2.2015 है। धारा-418/326/338/120 ‘बीभा00वि0। इस कांड का अनुसंधान पु00नि0 प्रशांत कुमार कर रहे हैं। लहेरी थाना के थानाध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह हैं। इस कांड के अनुसंधानकर्ता प्रशांत कुमार ने सदर अस्पताल,बिहारशरीर को लिखित बिन्दुओं पर परीक्षण करने का आग्रह किया। क्या पीड़िता पिंकी देवी पति संजीत मालाकार की दाहिनी किडनी नहीं है?अगर नहीं है तो इनके किडनी को कितने दिन पूर्व निकाला गया है?अन्य सभी बिन्दु जो आवश्यक है उन पर प्रतिवेदन समर्पित करने की कृपा करें।
मोबाइल नम्बर 09835686436 से संजीत कुमार मालाकार से बातचीत के दरम्यान कहा कि मेरे परिवार लोगों की मिलीभगत का परिणाम है। परिवार के लोग कह दिए कि आप दुकान खोलने चले जाओं। हमलोग अभिभावक हैं। पिंकी का ऑपरेशन करा देंगे। अब प्रबल संदेह हो गया है कि मुझे अंधकार में रखकर मेरी पत्नी पिंकी देवी की किडनी निकाल ली गयी है। इस बाबत अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
आलोक कुमार

No comments: