Wednesday 10 February 2016

कथित नेताओं ने नाम को ही कतरनी से कतर दिया



और लाभुकों की सूची से नाम गायब
सामाजिक कार्यकर्ता है रामधीरज महतो

पटना। सामाजिक कार्यकर्ता हैं रामधीरज महतो। उनका कहना है कि मंत्रिमंडल द्वारा पारित आवेदन पत्र में लाभुकों की सूची में शामिल थे। जब तथाकथित नेताओं ने कुर्जी मोड़ बिन्द टोली में लाभुकों की सूची तैयार की,तब सामाजिक कार्यकर्ता रामधीरज महतो का नाम कतरनी से कतर दिये। इसके कारण दूषित पानी बहने वाले कैनाल के पास झोपड़ी डाल रखे हैं। मगर कुर्जी मोड़ बिन्द टोली में वितरण करने वाले सामग्रियों की सूची में नाम नदारद कर दिया जाता है। इसको लेकर सामाजिक कार्यकर्ता में आक्रोश व्याप्त है।
उनका कहना है कि दीघा बिन्द टोली को सांमतों से बचाने का प्रयास किये थे। पीएमओ तक आवेदन प्रेषित किये थे। इसका खामियाजा भुगत रहे हैं। उसका फल से ही वंचित कर दिया गया है।

आलोक कुमार
मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना।

No comments: