रांची।
झारखंड सरकार ने आदिवासियों की 165 एकड़ रैयती जमीन
पर कब्जा कर लिया !! यहां पर झारखंड हाई कोर्ट बनाने का निश्चय किया गया है। यह
जमीन आदिवासियों की है। सरकार के द्वारा ‘छोटानागपुर
कास्तकारी अधिनियम’का खुलमखुला उल्लघन है।जिसके विरोध
में आदिवासी विस्थापितों के द्वारा एक दिवसीय धरना दिया गया!! जिसमें ‘सरना युवा शक्ति’धरना में शामिल
होकर विस्थापितों का मनोबल बढ़ाया!!‘जान देंगें पर
जमीन नहीं’का जोरदार नारा बुलंद होने लगा है।ऐसा समझा
जा रहा है कि इस धरना और विरोध की गूँज से दिल्ली भी जरूर हिल जाएगी?जानकार लोगों का कहना है कि फिलहाल न्यायालय 2-2.5 एकड में है। वहां से आदिवासियों/ मूलवासियों को न्याय नहीं
मिलता है। ऐसी स्थिति में 165 एकड रैयती जमीन
कब्जा करना तो मजाक है और क्या ?

आलोक
कुमार
No comments:
Post a Comment