Tuesday, 23 June 2015

पटना के विकलांग अनुराग चन्द्र और संतोष कुमार मिश्रा


अंतर्राष्ट्रीय त्रि-साइकिलिंग विकलांग प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं

नयी दिल्ली से लेह (जम्मू) तक जाना है

पटना। पटना से नई दिल्ली जाते हुए गुरु रहमानमुन्नाजी के साथ अनुराग और उनके साथी।अनुराग और उनके सहयोगी मित्र संतोष कुमार मिश्रा जो अंतर्राष्ट्रीय त्रि-साइकिलिंग विकलांग प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

गुरु रहमान खुद को सौभाग्यशाली समझते हैं कि उन्हें वो मौका मिल रहा है जहाँ से वे अपने गुरुकुल के बच्चों को हरी झंडी दिखाकर विजय पथ की ओर अग्रसर करेंगे। नई दिल्ली स्थित इंडिया गेट से लेह(जम्मू) तक की यात्रा करनी है। जिसमें अनुराग और उनके साथी प्रतिज्ञ हैं अपनी विजय के प्रति। अबतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड 450 किलोमीटर  खाडिमो रससोल बदजि नामक विकलांग ने बना रखा है। अनुराग जो की प्रत्येक दिन 100 किलोमीटर या उससे अधिक की दूरी अभ्यास नित्यदिन करते आये हैं और उनका पहला टारगेट 450 किलोमीटर की दूरी को कम-से-कम समय में प्राप्त कर नया लक्ष्य 1267 किलोमीटर जो की 24562 फीट की ऊँचाई के इस लक्ष्य को भेदने की कोशिश करेंगे। उनके द्वारा बनाया गया लक्ष्य वो एनएच 1 हाईवे से गुजरता है। जिसे वे सात दिनों के अंदर तोड़ने का प्रयास करेंगे जो एक नया विश्व कीर्तिमान साबित होगा।आज 10 बजे रवाना हो गए।


आलोक कुमार

No comments: