Wednesday 24 June 2015

जब अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री और नीतीश कुमार रेल मंत्री थे

तब से गंगा रेल सह सड़क सेतु निर्माण हो रहा है

पटना। अभी भी दिल्ली दूर है। गंगा रेल सह सड़क सेतु तैयार नहीं है। केन्द्रीय रेल राज्य मंत्री कहते हैं कि दीघा-सोनपुर रेलखंड तैयार है। रेलगाड़ी को 30 जून 2015 से दौड़ायी जा सकती है। बिहार सरकार सड़क के मामले देखे। हम तो रेल चलाने को तैयार हैं। अंत में राज्य मंत्री कहते हैं कि जरूर ही 15 अगस्त 2015 से गाड़ी चला देंगे।

अभी तक पाटलिपुत्र स्टेशन से गंगा रेल सेतु तक रेलखंड तैयार नहीं है। वैसे तो युद्धस्तर पर कार्य अंजाम दिया जा रहा है। वहीं पाटलिपुत्र स्टेशन और गंगा रेल सेतु से विस्थापित लोगों को पुनर्वास नहीं किया गया है। जब चालू होने का शोरगुल होगा तब विस्थापितों के द्वारा पुनर्वास करने की माँग उबाल पर हो जाएगी। इसके अलावे जलालपुर मोहल्ले के लोग भी बवाल काटने पर अमादा हैं। उनको आवाजाही करने लायक पथ भी नहीं दी जा रही है। इन लोगों ने रेलखंड पर ही बैनर लगाकर धरना देने लगे थे। इन समस्याओं से सरकार को उभरना होगा।


आलोक कुमार

No comments: