Friday, 23 September 2022

शोले फिल्म के कलाकार की तरह काम कर रहे हैं पप्पू और थप्पू



पटना.फिल्म शोले में धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन सिने कलाकार थे.इसी तरह पटना नगर निगम के चुनाव में सामाजिक कार्यकर्ता पप्पू और थप्पू लगे हैं.दोनों अनुज हैं.दोनों दीघा थानान्तर्गत कुर्जी मोहल्ला में रहते हैं.पटना नगर निगम चुनाव-2022 में पूरे जोश से शामिल होकर अपने प्रत्याशी को विजयी बनाने के लिए रात दिन लगे हुए हैं.

पटना नगर निगम में 75 वार्ड का चुनाव होने जा रहा है.यह चुनाव चरण में हो रहा है.16 सितंबर से नामांकन हो रहा है.24 सितंबर को नामांकन की आखिरी तिथि है.इसके एक दिन पहले 23 सितंबर को मेयर पद के लिए नामांकन करने निवर्तमान वार्ड पार्षद सह डिप्टी मेयर रजनी देवी जा रही है.इस नामांकन समारोह का ऐतिहासिक दिवस बनाने में रजनी देवी के समर्थन लग गये हैं.हर तबके के लोग शामिल हो रहे हैं.गाजे-बाजे के साथ जाने की तैयारी है.

आपको बता दें कि सामाजिक कार्यकर्ता पप्पू राय और राजकुमार उर्फ थप्पू राय आपस में कार्य बांट लिये हैं.सामाजिक कार्यकर्ता पप्पू राय के जिम्मे मेयर पद है.सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार उर्फ थप्पू राय के जिम्मे वार्ड संख्या-22 बी है.सामाजिक कार्यकर्ता पप्पू राय के द्वारा निवर्तमान वार्ड पार्षद सह डिप्टी मेयर रजनी देवी का नामांकन पत्र दाखिल करने का शानदार तैयारी करने में लगे हैं.

वहीं सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार उर्फ थप्पू राय वार्ड संख्या-22 बी की भावी वार्ड पार्षद रीता देवी की तैयारी में लगे हैं.इतना तो जरूर है कि दोनों भाइयों का प्रयास राजधानी में छाप छोड़ने में सफल हो जाएगा.


पटना नगर निगम के सभी मतदाताओं से निवेदन है कि श्रीमती रजनी देवी जी के नामांकन जो कि 23 सितंबर, 2022 को सुबह 10 बजे से सदाकत आश्रम, ब्रजकिशोर स्मारक से शुरू होगी, उसमे भारी से भारी संख्या में उपस्थित होकर नामांकन को सफल एवं ऐतिहासिक बनाये.

इरादे पक्की जीत पक्की, रजनी देवी ,निवर्तमान उपमेयर एवं मेयर प्रत्याशी के प्रतिनिधि पप्पू राय को जनसम्पर्क अभियान मे मिल रहा है भारी जनसमर्थन .

आलोक कुमार

No comments: