पटना। राजनीति के बड़े भाई लालू प्रसाद यादव ने भी ‘गंगा’ नदी को किनारे लाने का प्रयास किया था। जो कुछ सालों के बाद बेअसर हो गया। अब राजनीति के छोटे भाई नीतीश कुमार ने ‘गंगा’नदी को किनारे लाने का प्रयास कर रहे हैं। इसमें बड़े भाई की तरह ही छोटे भाई भी सफल हो रहे हैं। छोटे भाई को माननीय पटना उच्च न्यायालय ने आदेश दिया था कि ‘गंगा’नदी को किनारे लाए।
जेसीबी के सहारे गंगा नदी को किनारे लाया गया है। राजधानी के लोगों को फायदा होगा। गंगा नदी का पाट 90 फीट चौड़ा और 20 फीट गहरी है। इधर से उधर जाने में नाव का सहारा लेना पड़ा। नाविक भी किराया तय कर लिया है। अनजान व्यक्ति से आवाजाही करने पर 10 रूपए और दैनिक आवाजाही करने वालों से 5 रूपए बटोरा जा रहा है।
आलोक कुमार
No comments:
Post a Comment