Wednesday 5 August 2015

स्वस्थ बनाने में लगे गर्दनीबाग अस्पताल के बगल में बदबूदार कूड़ों का अम्बार

पटना। आम लोगों को स्वस्थ बनाने वाले गर्दनीबाग हॉस्पिटल ही अस्वस्थ है। घर-घर से निकले कूड़ों को ट्रैक्टर में भरकर गर्दनीबाग हॉस्पिटल के परिसर के सामने संग्रहित किया जाता है। यहां से कूड़ों को उठाकर ट्रक में भरकर बेरिया क्षेत्र में जाकर फेंक दिया जाता है। इस क्षेत्र के लोगों को मजबूरी में नाक पर रूमाल रखकर आवाजाही करना पड़ता है।

गौरतलब है कि पटना जिले के असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी का कार्यालय है गर्दनीबाग हॉस्पिटल में है। इस गर्दनीबाग हॉस्पिटल के परिसर के सामने ही कूड़ों का गगनचुम्बी अम्बार पड़ा हुआ है। इस अम्बार को हटाने में सिविल सर्जन अक्षम साबित हो रहे हैं।गर्दनीबाग हॉस्पिटल में इलाज करवाने वाले लोग परेशान हैं। यहां से उठती दुर्गंध से रोगी बनने को बाध्य हो रहे हैं।


आलोक कुमार

No comments: