Saturday 21 November 2015

गैया मईया खातिर

खराब नारंगी को फेंकने के बाद
दिनभर महिला द्वारा नारंगी पर से परत निकाली जाती 
पटना। गउ माता की सेवा में महिला। गैया मईया खातिर परेशान रहती है। फल विक्रेता वालों के फल खराब होने के बाद फेंक देते है। पटना रेलवे स्टेशन के मुख्य सड़क पर महिला बैठकर खराब नारंगी पर से परत निकालकर रखती है। इस बाबत महिला कहती हैं कि गाय को खिलाने के लिए ले जाती है। मनुष्य को खाने को नहीं देती है। 

गौरतलब है कि गैया मईया द्वारा अपने पाचन तंत्र से पचाकर दूध देती है। इस दूध को खरीदकर पीते हैं। अभी सुधा डेयरी के द्वारा गाय दूध 35 रू.लीटर बेचा जाता है। अगर हम सीधे आहार और फल खाना शुरू कर दें। तो दूध खरीदने की जरूरत है। शरीर के लिए आवश्यक उर्जा आहार और फल खाने से मिल जाएगा।
आलोक कुमार
मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना। 

No comments: