
विभिन्न जगहों पर व्रतियों के बीच पूजन सामग्री वितरित
पटना। इस साल भारी संख्या में छठव्रतियों को मिला है पूजन सामग्री। बिहार प्रदेश काँग्रेस कमिटी के युवा बिंग के द्वारा व्रतियों के बीच में पूजन सामग्री वितरण किए। इसके अलावे अन्य पूजा समिति भी वितरण किए। वहीं बिंग बाजार में भी कम कीमत पर पूजन सामग्री बेचे। इसके कारण खुदरा व्यापार करने वाले चारों खाने चित हो गए। बाजार गिर जाने की बात करने लगे। खुदरा व्यापार करने वाले व्यापारी का कहना है कि ढाई सौ रूपए में सूप में अर्घ्यदान करने के समान खरीद कर सकते हैं। ढाई सौ गा्रम समान मिल सकता है। ऐसे तो व्रतियों की मर्जी है कि कितना समान खरीदते हैं।
आलोक कुमार
मखदुमपुर बगीचा, दीघा घाट, पटना।
No comments:
Post a Comment