Monday 16 November 2015

सस्ते मूल्य पर पूजन सामग्री बेचने से व्यापारी झक मारने को मजबूर


विभिन्न जगहों पर व्रतियों के बीच पूजन सामग्री वितरित
पटना। इस साल भारी संख्या में छठव्रतियों को मिला है पूजन सामग्री। बिहार प्रदेश काँग्रेस कमिटी के युवा बिंग के द्वारा व्रतियों के बीच में पूजन सामग्री वितरण किए। इसके अलावे अन्य पूजा समिति भी वितरण किए। वहीं बिंग बाजार में भी कम कीमत पर पूजन सामग्री बेचे। इसके कारण खुदरा व्यापार करने वाले चारों खाने चित हो गए। बाजार गिर जाने की बात करने लगे। खुदरा व्यापार करने वाले व्यापारी का कहना है कि ढाई सौ रूपए में सूप में अर्घ्यदान करने के समान खरीद कर सकते हैं। ढाई सौ गा्रम समान मिल सकता है। ऐसे तो व्रतियों की मर्जी है कि कितना समान खरीदते हैं। 
आलोक कुमार
मखदुमपुर बगीचा, दीघा घाट, पटना। 














No comments: