Tuesday 15 December 2015

विस्थापित 300 परिवारों को पुनर्वास करने का कष्ट करें


बी0 पी0 एल0 कार्ड
पटना। राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री हैं डॉ0 मदन मोहन झा। बिहार प्रदेश काँग्रेस कमिटी के मुख्यालय सदाकत आश्रम में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री का जनता दरबार लगता है। इस जनता दरबार में समस्याओं से ग्रसित लोग आते हैं। मंत्री महोदय से निवेदन है कि टेश लाल वर्मा नगर के विस्थापित  300 परिवारों को पुनर्वास करने का कष्ट करेंगे। सभी दैनिक मजदूरी करते हैं।महादलित,पिछड़ी जाति,अल्पसंख्यक आदि समुदाय के हैं। 

एकता परिषद बनाम भारत सरकार अन्य ने जनहित याचिका माननीय पटना उच्च त्यायालय में दाखिल किए थे। सी डब्ल्यू जे सी नम्बर- 1350/2010 के तहत आदेश पारित किया गया। इसका अनुपालन 5 साल के बाद भी नहीं हो रहा है। इसके आलोक में अवमानना का मामला माननीय उच्च न्यायालय में दायर किया जा रहा है।

दानापुर अंचल अन्तर्गत ग्राम/मुहल्ला-टेश लाल वर्मा नगर वार्ड नं0-02 में तीन दशक से रूकमिनी देवी पति सुरेन्द्र बिन्द रहते हैं। जाति के बेलदार हैं। इनके पास भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत पहचान-पत्र और बी0 पी0 एल0 कार्ड है। 9 सितम्बर,2002 से विस्थापित भूमिहीन गृह विहिन है। पूर्व मध्य रेलवे परियोजना द्वारा गंगा नदी पर रेल-सह-सड़क पुल निर्माण हो रहा है। जो अब पूर्ण हो चुका है। पश्चिम में ओभर ब्रिज और पूर्व में रेलवे लाइन बनने के कारण रहने की असुविधा है।

विस्थापित,भूमिहीन,गृहविहिन परिवारों को पुनर्वास करें 
इस संबंध में जन संगठन एकता परिषद द्वारा माननीय पटना उच्च न्यायालय में सी डब्ल्यू जे सी नं0 - 1350/2010 में एकता परिषद बनाम भारत सरकार अन्य जनहित याचिका दायर किया। माननीय पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता महेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने जनहित याचिका की पैरवी किए थे। अब महरूम हो गए हैं। माननीय न्यायधीशों ने अपना दावा आपके समक्ष उपस्थित करने का आदेश दिए हैं। पटना में रहने के लिए कोई भूमि मेरा नहीं है। 11 सितम्बर,2015 को दानापुर अनुमंडल पदाधिकारी को मौजा/धनौत थाना नं0 -20 में प्लॉट संख्या- 321,322 में बसाने हेतु आवेदन दिया गया। पर अबतक कोई कार्रवाई नहीं की गयी। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव से निवेदन किया गया है कि माननीय पटना उच्च न्यायालय के आदेश में हम विस्थापित,भूमिहीन,गृहविहिन परिवारों को पुनर्वास करने के लिए उचित कार्रवाई करने का कष्ट करेंगे।

आलोक कुमार

मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना।

No comments: