Tuesday, 22 December 2015

पटना- दीघा थानान्तर्गत नाच बगीचा मुसहरी

नगर विकास मंत्री महेश्वर हजारी से
 मकान निर्माण करने का किया आग्रह 

पटना। दीघा थानान्तर्गत नाच बगीचा मुसहरी में रहते हैं महादलित मुसहर समुदाय के लोग। कई दशक से झोपड़ी में रहते आ रहे हैं। राजद अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने अपने कार्यकाल ( 1990-2005) के बीच में नाच बगीचा में रहने वालों को बासगीत पर्चा निर्गत किए थे। 
आज महादलित बासगीत पर्चा को जन्नत से रखे हुए हैं। इस बासगीत पर्चा को आधार बनाकर इंदिरा आवास योजनान्तर्गत मकान बनाने की मांग करने वाले सोमर मांझी परलोक सिधार गए। मगर स्व0 सोमर मांझी की मांग पूरी नहीं हो सकी। बासगीत पर्चा मिलने के बाद भी आज भी मुसहर लोग झोपड़ी में रहने को बाध्य हैं। 
स्व0 सोमर मांझी की मांग पूरी  हो
हां, जब सोमर मांझी जीर्वित थे। तब जिलाधिकारी महोदय के समक्ष आवेदन पत्र देकर मकान निर्माण करने का आग्रह किए थे। अब सोमर मांझी नहीं रहे। उनकी आत्मा भटकती है। भटकती आत्मा मकान निर्माण करवाने में जोर देती है। अनिल मांझी ने नगर विकास मंत्री महेश्वर हजारी से आग्रह किया है कि आप जिला प्रशासन को आदेश निर्गत करके मकान बना दें। 

आलोक कुमार
मखदुमपुर बगीचा, दीघा घाट,पटना।


No comments: