Monday 21 December 2015

कुर्जी-

बिन्द टोली के लोगों को बसाने की तैयारी
 कुछ जमीन को समतल किया और खुट्टी गाड़कर बसाने के फेर में प्रशासन
ऊपर में रोड और नीचे में नाला के बीच में बिन्द टोली
पटना। पूर्व मध्य रेलवे और जिला प्रशासन के रडार पर है दीघा बिन्द टोली। 205 परिवारों को हरहाल में खदेड़ देना है। वह चाहे गन से हटे या मन से बिन्द टोली को खाली करा ही देना है। यहां पर एप्रोच रोड का निर्माण करना है। एप्रोच रोड नहीं बनने से पाटलिपुत्र स्टेशन से सोनपुर तक गाड़ी का परिचालन करने में विलम्ब हो रहा है। हालांकि उच्चस्तरीय जांच दरम्यान कई खामिया उजागर हुआ। इसको लेकर सीआरएस पीके आचार्य लाल-पीला होते रहे। मौके पर सीआरएस पीके आचार्य झिड़की भी देते गए। ऐसी हालत रही तो दूसरी रेलपुल निर्माण करना पड़ जाएगा। लगे हाथ मिट्टी की परख भी किए। मैन लाइन में ही दो नट और बोल्ट नहीं लगाया गया है। इस पर सीएमआर भड़क गए और डीआरएम आरके झा को बुलाकर लोगों को निलम्बित कर देने का परामर्श दे डाला।
विस्थापित लोगों को पटना दियारा क्षेत्र में पुनर्वासित किया जा रहा है। कुर्जी मोड़ से उत्तर की ओर बढ़कर पूरब की ओर जमीन है। यहां पर रोड बन रहा है। इसके नीचे लोगों को बसाया जा रहा है। इसके नीचे गंगा नदी को लाने की कवायद की गयी। जो फेल साबित हो गयी। अभी नाला बन गया है। शहर का पानी गंगा नदी में जा रहा है। इन्हीं के बीच में लोगों को रहने लायक जमीन तैयार की जा रही है। जमीन को कुछ समतल कर दी गयी है। खुट्टी गाड़ दी गयी है। आसपास के लोगों का कहना है कि गंगा के उफान के समय में इस जमीन पर पानी चढ़ जाता है। जो विकराल रूप धारण कर जाता है। घनी आबादी वाले बिन्द टोली के लोगों के लिए खतरनाक साबित होगा।

आलोक कुमार
मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना।

No comments: