बिन्द टोली के लोगों को बसाने की तैयारी |
कुछ जमीन को समतल किया और खुट्टी गाड़कर बसाने के फेर में प्रशासन
ऊपर में रोड और नीचे में नाला के बीच में बिन्द टोली |
विस्थापित लोगों को पटना दियारा क्षेत्र में पुनर्वासित किया जा रहा है। कुर्जी मोड़ से उत्तर की ओर बढ़कर पूरब की ओर जमीन है। यहां पर रोड बन रहा है। इसके नीचे लोगों को बसाया जा रहा है। इसके नीचे गंगा नदी को लाने की कवायद की गयी। जो फेल साबित हो गयी। अभी नाला बन गया है। शहर का पानी गंगा नदी में जा रहा है। इन्हीं के बीच में लोगों को रहने लायक जमीन तैयार की जा रही है। जमीन को कुछ समतल कर दी गयी है। खुट्टी गाड़ दी गयी है। आसपास के लोगों का कहना है कि गंगा के उफान के समय में इस जमीन पर पानी चढ़ जाता है। जो विकराल रूप धारण कर जाता है। घनी आबादी वाले बिन्द टोली के लोगों के लिए खतरनाक साबित होगा।
आलोक कुमार
मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना।
No comments:
Post a Comment