Tuesday, 22 December 2015

जब फादर प्रिंसिपल खुद को पैर थिरकाने से रोक नहीं सके


पटना। जब फादर प्रिंसिपल खुद को पैर थिरकाने से रोक नहीं सके। असवर था संसार के मुक्तिदाता बालक येसु के जन्म दिवस के पूर्व क्रिसमस समारोह। संत माइकल उच्च विघालय में क्रिसमस समारोह के दौरान बच्चों ने शानदार प्रस्तुति किए थे। इस प्रस्तुति से झूमकर फादर पीटर नृत्य करने लगे। शिक्षक और बच्चों ने ताली बजाकर फादर प्रिंसिपल को प्रोत्साहित किए। एकल नृत्य करने के बाद सांता के साथ संयुक्त रूप से झूमने लगे। मौके पर फादर पीटर ने कहा कि प्रत्येक जगहों में ईसा मसीह विराजमान हैं। इनकी छत्रछाया में संसार का विकास और कल्याण हो रहा है। 


आलोक कुमार
मखदुमपुर बगीचा, दीघा घाट,पटना। 



No comments: