Sunday 20 December 2015

आज प्रेरितों की रानी ईश मंदिर में खुला पवित्र द्वार

हार्टमन बालिका उच्च विघालय के
सभागार से बढ़े

पवित्र द्वार खा़ेलने के पूर्व
सब संतों से प्रार्थना
दया और अनुकम्पा का है पवित्र द्वा
पटना। आज प्रेरितों की रानी ईश मंदिर में खुल गया पवित्र द्वार। पोप फ्रांसिस ने 8 दिसम्बर 2015 से 20 नवम्बर 2016 तक ईश्वर की दया वर्ष घोषित किया है। संत पिता के आदेश को पालन कर 15 दिसम्बर को बांकीपुर चर्च में पवित्र द्वार खोल दिया है। आज 20 दिसम्बर को प्रेरितों की रानी ईश मंदिर और पटना सिटी चर्च में पवित्र द्वार खोला गया।

पवित्र द्वार को खोलकर पवित्र बाइबिल
को शिरोधार्य करके चलते
आज मुख्य समारोह प्रेरितों की रानी ईश मंदिर में हुआ। मौके पर पटना धर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष विलियम डिसूजा,येसु समाजी उपस्थित थे। सभी ईसाई समुदाय हार्टमन बालिका उच्च विघालय के सभागार के सामने उपस्थित हुए। इस अवसर पर महाधर्माध्यक्ष विलियम डिसूजा ने ईश्वर की दया वर्ष घोषित होने के महत्व को बताया। फादर रेमंड और फादर सुशील साह ने पाठ पढ़ा। इसके बाद जुलूस के शक्ल में पवित्र बाइबिल को शिरोधार्य करके चल रहे थे महाधर्माध्यक्ष विलियम डिसूजा। इनके साथ कुर्जी पल्ली के प्रधान पुरोहित फादर जोनसन केलकत,येसु समाजी थे।ईश मंदिर के तमाम द्वार बंद कर दिया गया था। मुख्य द्वार पर लिखा गया। दया और अनुकम्पा का है पवित्र द्वार। पवित्र द्वार पर आकर प्रार्थना की गयी। सब संतो के स्मरण किया गया और उनके नाम से प्रार्थना की गयी। इसके बाद महाधर्माध्यक्ष ने पवित्र द्वार खोल दिया। पवित्र द्वार को खोलकर पवित्र बाइबिल को शिरोधार्य करके बलि वेदी की ओर बढ़ने लगे। स्कूली बच्चे धार्मिक गीत पर नृत्य करके महाधर्माध्यक्ष को पवित्र बलि बेदी की ओर ले गए।


स्कूली बच्चे धार्मिक गीत पर नृत्य करके
महाधर्माध्यक्ष को पवित्र बलि बेदी की ओर ले जाते





आलोक कुमार
मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना।








No comments: